{"_id":"686604432fbd295fc6032002","slug":"took-noc-for-petrol-pump-on-government-land-preparations-are-on-to-file-fir-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"गजब का खेल: सरकारी जमीन पर ले डाली पेट्रोल पंप की एनओसी, FIR दर्ज करने की है तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गजब का खेल: सरकारी जमीन पर ले डाली पेट्रोल पंप की एनओसी, FIR दर्ज करने की है तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार
सरकारी जगह पर ही पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकारी विभागों की आंखों में धूल झाेंककर राजस्व सहित कई विभागों से एनओसी ले ली।

Fir demo
- फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
वृंदावन के सुनरख मार्ग पर सरकारी जगह पर ही पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकारी विभागों की आंखों में धूल झाेंककर राजस्व सहित कई विभागों से एनओसी ले ली। सरकारी जगह पर कब्जे की जानकारी डीएम को हुई तो उन्होंने इस मामले में एसडीएम से जांच कराई। पूरी नपत कराई गई और पेट्रोल पंप सरकारी जगह में निकला तो अधिकारियों ने उसके निर्माण पर महाबली चलवा दिया। अब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
डीएम सीपी सिंह ने इस मामले में बताया कि पिछले दिनों इस जमीन के बारे में जानकारी हुई कि सरकारी जगह पर पेट्रोप पंप का निर्माण किया जा रहा है। योगेंद्र पाल सिंह पुत्र देवेंद्र पाल सिंह ने करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी जगह कब्जा रखी थी। इसकी पूरी जांच कराई गई। एसडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
जिसने पूरी जांच पड़ताल के बाद सरकारी जगह को कब्जामुक्त कराया। उसके बाद उसके पक्के निर्माण के अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। वहीं पंप की एनओसी भी कैसिंल की जाएगी। साथ ही पंप कंपनी को इसके बावत नोटिस भेजा जाएगा। सरकारी जगहों पर किसी भी तरह से कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
डीएम सीपी सिंह ने इस मामले में बताया कि पिछले दिनों इस जमीन के बारे में जानकारी हुई कि सरकारी जगह पर पेट्रोप पंप का निर्माण किया जा रहा है। योगेंद्र पाल सिंह पुत्र देवेंद्र पाल सिंह ने करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी जगह कब्जा रखी थी। इसकी पूरी जांच कराई गई। एसडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसने पूरी जांच पड़ताल के बाद सरकारी जगह को कब्जामुक्त कराया। उसके बाद उसके पक्के निर्माण के अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। वहीं पंप की एनओसी भी कैसिंल की जाएगी। साथ ही पंप कंपनी को इसके बावत नोटिस भेजा जाएगा। सरकारी जगहों पर किसी भी तरह से कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।