{"_id":"686602b826aec1cdc70d9703","slug":"young-man-was-going-on-a-bike-when-someone-shot-him-from-behind-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mathura: बाइक दौड़ा रहे युवक को पीछे से पड़ी गोली, कहां से आई और किसने मारी...जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: बाइक दौड़ा रहे युवक को पीछे से पड़ी गोली, कहां से आई और किसने मारी...जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
होटल बंद कर लौट रहे युवक को किसी ने गोली मार दी। गोली उसकी कमर में लगी, जिससे वो घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

police
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
वृंदावन से होटल बंद कर लौट रहे व्यक्ति को थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत किसी बाइक सवार ने गोली मार दी। पीछे से मारी गई गोली व्यक्ति की कमर में लगी और वह घायल होकर नीचे गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। वहीं पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना जैंत क्षेत्र के गांव चौमुहां निवासी राजकुमार पुत्र सौदों वृंदावन में होटल चलाता है। बुधवार रात्रि वह होटल बंद कर बाइक से गांव लौट रहा था। जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे स्थित जैंत माइनर के समीप रात करीब 2.20 बजे पीछे से किसी बाइक सवार ने राजकुमार में गोली मार दी। गोली उसकी कमर में जा फंसी। राहगीर ने थाना जैंत पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल राजकुमार के भाई दिनेश ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ थाना जैंत पर तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार तहरीरी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।