{"_id":"696682d5f74afe69880e129c","slug":"the-videos-were-made-a-year-ago-after-the-accused-promised-marriage-mathura-news-c-161-1-vrn1004-101262-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"वृंदावन: केसी घाट के युवक का शर्मनाक खेल, युवतियों को फंसाकर बनाए गंदे वीडियो; 500 रुपये में बेचे जा रहे क्लिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वृंदावन: केसी घाट के युवक का शर्मनाक खेल, युवतियों को फंसाकर बनाए गंदे वीडियो; 500 रुपये में बेचे जा रहे क्लिप
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 09:54 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस थाने पहुंची युवती ने केसी घाट के रहने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता ने बताया कि युवक ने दोस्ती के बाद उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद अश्लील वीडियो बना लिया। फिर इन वीडियो को वायरल कर दिया।
सांकेतिक फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के एक मंदिर में सेवा कार्य करने के दौरान युवक ने कई युवतियों को जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। मंगलवार को एक पीड़िता ने पुलिस के सामने पहुंचकर युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने और वीडियो वायरल करने के मामले में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि केसी घाट इलाके के रहने वाले युवक से उसकी मुलाकात बांकेबिहारी मंदिर में एक साल पहले हुई थी। उससे दोस्ती होने पर शादी करने का झांसा दिया और एक साल पहले वह मथुरा के एक होटल में ले गया, जहां उसने अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी ने दोबारा बुलाया मगर पीड़िता नहीं गई तो तीन दिन पहले वीडियो वायरल कर दिए। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह नाबालिग थी।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अन्य 7-8 युवतियों के भी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं। इस मामले में पीड़ित लड़की ने दो दिन पहले बांकेबिहारी पुलिस चौकी में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। सीओ सदर पीतमपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपी युवकों की तलाश जारी है।
500 रुपये बेची जा रही अश्लील वीडियो
समाजसेविका डॉ. लक्ष्मी गौतम ने सोशल मीडिया पर बताया कि नगर की बेटियों और महिलाओं की आरोपी युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की जा रही है। समाज में उनकी बदनामी हो रही है। उन्होंने बताया कि बेटियों की वीडियो को नगर में 500 रुपये लोगों को बेचा जा रहा है। इससे कुछ लोग कमाई कर रहे हैं, जोकि अनुचित है।
Trending Videos
नगर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि केसी घाट इलाके के रहने वाले युवक से उसकी मुलाकात बांकेबिहारी मंदिर में एक साल पहले हुई थी। उससे दोस्ती होने पर शादी करने का झांसा दिया और एक साल पहले वह मथुरा के एक होटल में ले गया, जहां उसने अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी ने दोबारा बुलाया मगर पीड़िता नहीं गई तो तीन दिन पहले वीडियो वायरल कर दिए। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह नाबालिग थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अन्य 7-8 युवतियों के भी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं। इस मामले में पीड़ित लड़की ने दो दिन पहले बांकेबिहारी पुलिस चौकी में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। सीओ सदर पीतमपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपी युवकों की तलाश जारी है।
500 रुपये बेची जा रही अश्लील वीडियो
समाजसेविका डॉ. लक्ष्मी गौतम ने सोशल मीडिया पर बताया कि नगर की बेटियों और महिलाओं की आरोपी युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की जा रही है। समाज में उनकी बदनामी हो रही है। उन्होंने बताया कि बेटियों की वीडियो को नगर में 500 रुपये लोगों को बेचा जा रहा है। इससे कुछ लोग कमाई कर रहे हैं, जोकि अनुचित है।