{"_id":"695808ed4a10b15fe609233c","slug":"two-trains-passed-over-broken-tracks-a-major-accident-was-averted-mathura-news-c-369-1-mt11016-140648-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा जंक्शन पर बड़ा हादसा टला, चटकी पटरी से गुजर गईं दो ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा जंक्शन पर बड़ा हादसा टला, चटकी पटरी से गुजर गईं दो ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 03 Jan 2026 09:34 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा जंक्शन की टूटी पटरी से दो ट्रेन गुजर गईं। इसकी जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। ट्रैक की मरम्मत शुरू कराई गई है।
मथुरा जंक्शन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा जंक्शन पर बृहस्पतिवार रात बड़ा टल गया। प्लेटफार्म संख्या तीन पर चटकी पटरी से दो ट्रेनों के गुजरने की जानकारी सामने आई है। पटरी में दरार का पता चलने के बाद डाउन रूट की होशियारपुर एक्सप्रेस को करीब आधा घंटे तक स्टेशन पर रोके रखा गया।
बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे होशियारपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। इसी दौरान रेलवे कर्मियों को उसी ट्रैक की पटरी चटकी हुई नजर आई, जिस पर ट्रेन खड़ी थी। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को रोक दिया गया। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग को सूचना दी गई।
मरम्मत कर्मियों के पहुंचने से पहले अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए होशियारपुर एक्सप्रेस को 15 किलोमीटर प्रति घंटे की कॉशन स्पीड से आगे रवाना किया। इसके बाद ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। इससे पहले डाउन रूट की ताज एक्सप्रेस भी इसी ट्रैक से गुजर चुकी थी, हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने इससे इनकार किया है।
रेलवे के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दी के मौसम में पटरी चटकना सामान्य बात है। इस घटना से ट्रेन संचालन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया।
Trending Videos
बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे होशियारपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। इसी दौरान रेलवे कर्मियों को उसी ट्रैक की पटरी चटकी हुई नजर आई, जिस पर ट्रेन खड़ी थी। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को रोक दिया गया। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरम्मत कर्मियों के पहुंचने से पहले अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए होशियारपुर एक्सप्रेस को 15 किलोमीटर प्रति घंटे की कॉशन स्पीड से आगे रवाना किया। इसके बाद ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। इससे पहले डाउन रूट की ताज एक्सप्रेस भी इसी ट्रैक से गुजर चुकी थी, हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने इससे इनकार किया है।
रेलवे के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दी के मौसम में पटरी चटकना सामान्य बात है। इस घटना से ट्रेन संचालन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया।