{"_id":"695d6ab416c803452c0cc121","slug":"unable-to-find-a-bus-the-father-had-to-take-his-sick-daughter-on-a-motorcycle-in-the-biting-cold-mathura-news-c-412-1-mt21008-4022-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: रोडवेज न मिलने पर भीषण सर्दी में बाइक से ले जानी पड़ी बीमार बेटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: रोडवेज न मिलने पर भीषण सर्दी में बाइक से ले जानी पड़ी बीमार बेटी
विज्ञापन
विज्ञापन
नौहझील। कस्बा नौहझील के सीमावर्ती गांवों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल पड़ी है। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच हसनपुर, नावली और पचहरा मार्ग से जुड़े दर्जनों गांवों के लोग रोडवेज बस सेवा स्थगित होने से परेशान हैं। मंगलवार को बस न आने के कारण हसनपुर निवासी धनपाल सिंह को अपनी बीमार बेटी को बाइक से शहर तक लेकर जाना पड़ा। बेटी की खराब तबीयत और कठिन परिस्थिति देख दुखी हुए शख्स ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गांववालों की समस्या से अवगत कराने की कोशिश की है।
पत्र में गांव हसनपुर निवासी धनपाल सिंह ने बताया है कि बीती रात उनकी बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई। तेज बुखार हो गया। सुबह 7 बजे जब वे पचहरा से मथुरा जाने वाली रोडवेज बस के लिए पहुंचे तो घंटों इंतजार के बाद भी बस नहीं आई। तभी स्थानीय लोगों से पता चला कि बस पिछले चार दिन से बस नहीं आ रही है। इसके बाद मजबूरी में उन्हें अपनी बीमार बेटी को कड़ाके की सर्दी में बाइक से ही लेकर जाना पड़ा।
उन्होंने बताया है कि हसनपुर क्षेत्र के करीब 24 से ज्यादा गांव जैसे पचहरा, जटपुरा, नावली, सामंतागढ़ी, कुरावली, हसनपुर और मीरपुर आदि पूरी तरह से भगवान भरोसे हैं। कोहरे और ठंड में ऑटो या बाइक से सफर करने को मजबूर हैं। धनपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अपील की है कि क्षेत्र में कम से कम तीन नई रोडवेज बसें संचालित की जाएं, ताकि हसनपुर, नावली और पचहरा रोड के लोग सर्दी में सुरक्षित सफर कर सकें।
वर्जन
नौहझील रूट के लिए बस संख्या यूपी 85 एटी 3853 संचालित है। जो कि पचहरा, नावली, हसरपुरा आदि देहात क्षेत्रों में चलती है। हालांकि इस रूट पर संविदा कर्मियों की तैनाती है, जो 24 दिन ड्यूटी करते हैं, शेष 6 दिनों के लिए उपलब्धता के आधार पर दूसरे लोगों को भेजा जाता है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।
मदन मोहन शर्मा, एआरएम
Trending Videos
पत्र में गांव हसनपुर निवासी धनपाल सिंह ने बताया है कि बीती रात उनकी बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई। तेज बुखार हो गया। सुबह 7 बजे जब वे पचहरा से मथुरा जाने वाली रोडवेज बस के लिए पहुंचे तो घंटों इंतजार के बाद भी बस नहीं आई। तभी स्थानीय लोगों से पता चला कि बस पिछले चार दिन से बस नहीं आ रही है। इसके बाद मजबूरी में उन्हें अपनी बीमार बेटी को कड़ाके की सर्दी में बाइक से ही लेकर जाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया है कि हसनपुर क्षेत्र के करीब 24 से ज्यादा गांव जैसे पचहरा, जटपुरा, नावली, सामंतागढ़ी, कुरावली, हसनपुर और मीरपुर आदि पूरी तरह से भगवान भरोसे हैं। कोहरे और ठंड में ऑटो या बाइक से सफर करने को मजबूर हैं। धनपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अपील की है कि क्षेत्र में कम से कम तीन नई रोडवेज बसें संचालित की जाएं, ताकि हसनपुर, नावली और पचहरा रोड के लोग सर्दी में सुरक्षित सफर कर सकें।
वर्जन
नौहझील रूट के लिए बस संख्या यूपी 85 एटी 3853 संचालित है। जो कि पचहरा, नावली, हसरपुरा आदि देहात क्षेत्रों में चलती है। हालांकि इस रूट पर संविदा कर्मियों की तैनाती है, जो 24 दिन ड्यूटी करते हैं, शेष 6 दिनों के लिए उपलब्धता के आधार पर दूसरे लोगों को भेजा जाता है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।
मदन मोहन शर्मा, एआरएम