{"_id":"694263f3ac8540a7b10773f2","slug":"yamuna-expressway-accident-search-continues-for-missing-in-bus-tragedy-families-submit-dna-samples-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मथुरा हादसा: अपनों की तलाश में भटक रहे लोग, भाई तो किसी का बेटा लापता; सिसकते घरवाले...रुला देगा ये वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा हादसा: अपनों की तलाश में भटक रहे लोग, भाई तो किसी का बेटा लापता; सिसकते घरवाले...रुला देगा ये वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:34 PM IST
सार
मथुरा में यमुना एक्स्प्रेस-वे पर हुए हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं लापता लोगों को परिजन भी मथुरा पहुंच रहे हैं। शिनाख्त के लिए डीएनए का सहारा लिया जाएगा। जिसके लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
पोस्टमार्टम हाउस पर सिसकते परजिन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में मंगलवार तड़के हुए वीभत्स हादसे जान गंवाने वालों की पूरी तरह से पहचान नहीं हो सकी है। जब उनके अपनों से संपर्क नहीं हुआ तो घटना की जानकारी होने बाद उन्हें खोजते हुए मथुरा पहुंच रहे हैं । बुधवार को 20 से अधिक लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां शवों की हालत देखकर उनकी पहचान करना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लोग अपना डीएनए सैंपल दे रहे हैं ।
Trending Videos
पोस्टमार्टम हाउस आए सुनील ने बताया कि उनका भाई देवेंद्र 28 सोमवार को हमीरपुर से नोएडा के लिए स्लीपर बस में सवार हुए थे। रात 9 बजे तक देवेंद्र से बात हुई थी। इसके बाद देवेंद्र का कोई पता नहीं चला। सम्भल हयातपुर से आए जगदीश ने बताया कि उनका बेटा पंकज कुमार बस चालक है। वह गोरखपुर से दिल्ली के लिए बस लेकर निकला था, अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर के राजकुमार ने बताया कि उनका भाई नरेंद्र 35 वर्ष हलवाई की दुकान पर काम करता है वह सोमवार को कानपुर से दिल्ली के लिए डबल डेकर बस में बैठा था, इसके बाद अब तक उसका कोई पता नहीं है। ऐसे तमाम लोग जिनके अपनों से कल हुई घटना के बाद से उनकी जानकारी नहीं मिल रही है। वह उनकी तलाश में आगरा मथुरा और वृंदावन तीनों जगह उनकी तलाश में भटक रहे हैं।
