{"_id":"697baeef035d8858620c0899","slug":"1295-items-worth-rs-8-lakh-stolen-from-delivery-company-before-reaching-customers-mau-news-c-295-1-mau1002-140035-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: ग्राहकों तक पहुंचने से पहले डिलीवरी कंपनी से आठ लाख के 1295 सामान सामान चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: ग्राहकों तक पहुंचने से पहले डिलीवरी कंपनी से आठ लाख के 1295 सामान सामान चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन खरीदारी के बाद ग्राहकों तक पहुंचने से पहले ही मऊ के भीटी स्थित डिलीवरी लिमिटेड कंपनी के मैनेजर ने कर्मचारियों संग मिलकर आठ लाख तीन हजार 767 रुपये का 1295 सामान चोरी कर लिया। मामला उजागर होने पर वो काम छोड़कर भाग गया।
कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार की शाम प्रदीप पांडेय, घनश्याम पांडेय और पवन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के अनुसार सहारनपुर निवासी पंकज कुमार भीटी स्थित डिलीवरी लिमिटेड कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
उनका आरोप है कि गाजीपुर के भावरकोल तराव निवासी मैनेजर प्रदीप पांडेय ने कर्मचारी शहर कोतवाली के नशीपुर निवासी पवन यादव और घनश्याम पांडेय के साथ मिलकर ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन खरीदारी के बाद डिलीवरी के लिए रखे गए सामानों की चोरी की है।
तीनों ने 16 सितंबर 2022 से 22 दिसंबर 2025 तक कंपनी में काम किया। ये तीनों सामान ले जाते हुए कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। चोरी की घटना उजागर होने पर तीनों काम छोड़कर भाग गए।
गबन मामले में कंपनी की ऑपरेशन टीम ने जांच की तो पता चला कि आठ लाख तीन हजार 767 रुपये के 1295 सामान गायब किए गए हैं। प्रदीप के कमरे से 363 सामान बरामद हुए जिसकी कीम 1,88,377 रुपये है।
जांच में ये भी पता चला कि प्रदीप के कमरे की चाबी उसके रूम पार्टनर पवन यादव के पास रहती थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार की शाम प्रदीप पांडेय, घनश्याम पांडेय और पवन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के अनुसार सहारनपुर निवासी पंकज कुमार भीटी स्थित डिलीवरी लिमिटेड कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका आरोप है कि गाजीपुर के भावरकोल तराव निवासी मैनेजर प्रदीप पांडेय ने कर्मचारी शहर कोतवाली के नशीपुर निवासी पवन यादव और घनश्याम पांडेय के साथ मिलकर ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन खरीदारी के बाद डिलीवरी के लिए रखे गए सामानों की चोरी की है।
तीनों ने 16 सितंबर 2022 से 22 दिसंबर 2025 तक कंपनी में काम किया। ये तीनों सामान ले जाते हुए कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। चोरी की घटना उजागर होने पर तीनों काम छोड़कर भाग गए।
गबन मामले में कंपनी की ऑपरेशन टीम ने जांच की तो पता चला कि आठ लाख तीन हजार 767 रुपये के 1295 सामान गायब किए गए हैं। प्रदीप के कमरे से 363 सामान बरामद हुए जिसकी कीम 1,88,377 रुपये है।
जांच में ये भी पता चला कि प्रदीप के कमरे की चाबी उसके रूम पार्टनर पवन यादव के पास रहती थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
