{"_id":"697baffc0e4d5f175c0cc2d7","slug":"demand-for-construction-of-underpass-threat-of-election-boycott-mau-news-c-295-1-mau1002-140078-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: अंडरपास बनाने की मांग की, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: अंडरपास बनाने की मांग की, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
विज्ञापन
पिपरीडीह गांव के पास रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर डीआरएम आशीष जैन को ज्ञापन सौपते ग्रामीण।संवा
विज्ञापन
वाराणसी डीआरएम आशीष जैन बृहस्पतिवार को पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर यात्री सुविधाएं परखीं। स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्म, सिग्नल, दूरसंचार व्यवस्था, ट्रैक रख रखाव और संरक्षा से संबंधित कार्यों का जायजा लिया। पिपरीडीह सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने पहुंचकर अंडरपास बनाने की मांग रखी। नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
डीआरएम ने यात्री सुविधाओं की समीक्षा करते हुए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और स्टेशन पर सूचना प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने का निर्देश दिया।
ट्रेनों के सुरक्षित और समयबद्ध परिचालन पर विशेष बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने को कहा। माइनर ब्रिज संख्या 55 के पास किमी 48/24-25 पर ट्रेस पासिंग लोकेशन का निरीक्षण किया।
जल्द उसे बंद करने का निर्देश दिया। पिपरीडीह के ग्राम प्रधान रामप्रवेश यादव, आनंद सिंह, हीरा, बृजेश सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, राजदेव आदि लोगों ने सौंपे पत्रक में बताया कि स्टेशन पर समपार संख्या 6-सी पर अंडरपास बनाने की मांग की।
बताया कि रेलवे लाइन गांव के बिचो बीच से होकर गुजरती है। इससे उन्हें कृषि कार्य, टीकाकरण केंद्र, आंगनबाडी केंद्र, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए दूसरी तरफ पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता है।
इस अवसर पर आयुष कुमार सिंह, रजत प्रिय, एम रमेश कुमार, बालेंद्र पाल, दीपक यादव, नीरज कुमार, दिनेश कुमार सिंह आदि रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
डीआरएम ने यात्री सुविधाओं की समीक्षा करते हुए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और स्टेशन पर सूचना प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेनों के सुरक्षित और समयबद्ध परिचालन पर विशेष बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने को कहा। माइनर ब्रिज संख्या 55 के पास किमी 48/24-25 पर ट्रेस पासिंग लोकेशन का निरीक्षण किया।
जल्द उसे बंद करने का निर्देश दिया। पिपरीडीह के ग्राम प्रधान रामप्रवेश यादव, आनंद सिंह, हीरा, बृजेश सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, राजदेव आदि लोगों ने सौंपे पत्रक में बताया कि स्टेशन पर समपार संख्या 6-सी पर अंडरपास बनाने की मांग की।
बताया कि रेलवे लाइन गांव के बिचो बीच से होकर गुजरती है। इससे उन्हें कृषि कार्य, टीकाकरण केंद्र, आंगनबाडी केंद्र, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए दूसरी तरफ पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता है।
इस अवसर पर आयुष कुमार सिंह, रजत प्रिय, एम रमेश कुमार, बालेंद्र पाल, दीपक यादव, नीरज कुमार, दिनेश कुमार सिंह आदि रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
