{"_id":"697baf62de368fc45a01a7a8","slug":"ds-cricket-academy-beat-ajanta-cricket-club-ghazipur-by-143-runs-mau-news-c-295-1-svns1029-140076-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: डीएस क्रिकेट अकादमी ने 143 रन से अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: डीएस क्रिकेट अकादमी ने 143 रन से अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर को हराया
विज्ञापन
नगर के इमिलिया स्थित ग्राउंड पर डीपी स्पोर्ट्स जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच
विज्ञापन
नगर के इमिलिया स्थित ग्राउंड पर डीपी स्पोर्ट्स त्रिकोणीय क्रिकेट शृंखला का उद्घाटन मैच बृहस्पतिवार को खेला गया। जिसमें डीएस क्रिकेट अकादमी आजमगढ़ ने अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर को 143 रन से हरा दिया।
डीएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाज अमन यादन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 रन की पारी खेली। अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
डीएस क्रिकेट अकादमी आजमगढ़ की टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन अमन यादव के शतक की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में टीम ने 289 रन बनाए। जिसमें आदित्य चौहान ने 28, जीशान अहमद ने 21, प्रज्वल ने 23 रन का योगदान दिया।
वही अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर की तरफ से गेंदबाज आलेख ने 4 विकेट, विनय यादव ने 3, गोलू और प्रभास ने एक-एक विकेट लिए। 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए गाजीपुर की तरफ से सर्वाधिक गोलू यादव के 48, प्रभास के 26, विनय यादव के 21 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नही सका।
जिसके कारण गाजीपुर की टीम ने 21 में ओवर में मात्र 146 रन पर ही सिमट गई। जिससे 143 रन से डीएस क्रिकेट अकादमी आजमगढ़ ने मैच जीत लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अमन यादव रहे। वही अंपायर की भूमिका में अमरीश साहनी और यादवेंद्र सिंह यादव रहे।
Trending Videos
डीएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाज अमन यादन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 रन की पारी खेली। अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएस क्रिकेट अकादमी आजमगढ़ की टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन अमन यादव के शतक की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में टीम ने 289 रन बनाए। जिसमें आदित्य चौहान ने 28, जीशान अहमद ने 21, प्रज्वल ने 23 रन का योगदान दिया।
वही अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर की तरफ से गेंदबाज आलेख ने 4 विकेट, विनय यादव ने 3, गोलू और प्रभास ने एक-एक विकेट लिए। 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजंता क्रिकेट क्लब गाजीपुर का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए गाजीपुर की तरफ से सर्वाधिक गोलू यादव के 48, प्रभास के 26, विनय यादव के 21 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नही सका।
जिसके कारण गाजीपुर की टीम ने 21 में ओवर में मात्र 146 रन पर ही सिमट गई। जिससे 143 रन से डीएस क्रिकेट अकादमी आजमगढ़ ने मैच जीत लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अमन यादव रहे। वही अंपायर की भूमिका में अमरीश साहनी और यादवेंद्र सिंह यादव रहे।
