{"_id":"68c7259a4d5c928df10cf140","slug":"a-youth-from-jaunpur-hanged-himself-to-death-at-his-in-laws-place-in-mau-mau-news-c-20-vns1017-1123248-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: मऊ स्थित ससुराल में जौनपुर के युवक ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: मऊ स्थित ससुराल में जौनपुर के युवक ने फंदा लगाकर दी जान
विज्ञापन

मृतक मोहित तिवारी।फाइल फोटो
विज्ञापन
चिरैयाकोट (मऊ)। थाना क्षेत्र के जमीन बुढ़ान के मौजा जमीन सुकुरला में जौनपुर के मोहित तिवारी (28 ) ने पाइप के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी।
युवक तीन दिन पहले पत्नी के साथ जिउतिया पर्व मनाने के लिए ससुराल पहुंचा था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मां गायत्री देवी ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक मोहित तिवारी दखिनिया, थाना पवारा, जौनपुर का रहने वाला था। तीन दिन पहले ससुराल जमीन बुढ़ान निवासी राधेश्याम पांडेय के घर पत्नी संगीता को लेकर जिउतिया का व्रत कराने आया था। परिजनों ने बताया कि रविवार की भोर तक मोहित ने सभी से बातचीत की।
इसके बाद सोने के लिए चला गया। काफी देर बीतने के बाद जब नहीं लौटा तो ससुराल के लोग उसे जगाने के लिए पहुंचे तो देखा कि उसकी लाश पाइप में रस्सी के सहारे लटकी है।
इसके बाद परिजनों ने चिरैयाकोट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसओ योगेश यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मोहित के ससुर राधेश्याम ने बताया कि दामाद मुंबई में काम करता था।
छह वर्ष पहले बेटी संगीता से शादी हुई थी। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। इस संबंध में एसओ योगेश यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मृतक की मां ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। संवाद

Trending Videos
युवक तीन दिन पहले पत्नी के साथ जिउतिया पर्व मनाने के लिए ससुराल पहुंचा था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मां गायत्री देवी ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक मोहित तिवारी दखिनिया, थाना पवारा, जौनपुर का रहने वाला था। तीन दिन पहले ससुराल जमीन बुढ़ान निवासी राधेश्याम पांडेय के घर पत्नी संगीता को लेकर जिउतिया का व्रत कराने आया था। परिजनों ने बताया कि रविवार की भोर तक मोहित ने सभी से बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सोने के लिए चला गया। काफी देर बीतने के बाद जब नहीं लौटा तो ससुराल के लोग उसे जगाने के लिए पहुंचे तो देखा कि उसकी लाश पाइप में रस्सी के सहारे लटकी है।
इसके बाद परिजनों ने चिरैयाकोट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसओ योगेश यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मोहित के ससुर राधेश्याम ने बताया कि दामाद मुंबई में काम करता था।
छह वर्ष पहले बेटी संगीता से शादी हुई थी। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। इस संबंध में एसओ योगेश यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मृतक की मां ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। संवाद
मृतक मोहित तिवारी।फाइल फोटो