{"_id":"5f99c434ca9684629073a0ba","slug":"accused-reached-police-post-after-killing-a-handicapped-woman-in-up-s-mau","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी के मऊ में दिव्यांग महिला की हत्या कर आरोपी पहुंचा पुलिस चौकी, जमीन विवाद है वारदात की वजह ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी के मऊ में दिव्यांग महिला की हत्या कर आरोपी पहुंचा पुलिस चौकी, जमीन विवाद है वारदात की वजह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊ
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Thu, 29 Oct 2020 12:49 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मऊ जिले के सरायलखंसी थाने के ताजपुर पतिला गांव में जमीन के मुकदमे में सुलह न करने पर एक युवक ने मंगलवार रात दिव्यांग युवती की सोते समय गला घोट कर हत्या कर दी और पुलिस चौकी पहुंचकर खुद ही इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।
Trending Videos
अविवाहित ऊषा यादव (40) पुत्री स्व. रामधारी यादव ताजपुर पतिला गांव में परिवार से अलग प्रधानमंत्री आवास में अकेली रहती थी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजे गांव के बगल के पुरवा उस्मानपुर निवासी हरिकेश यादव छत के रास्ते घर में घुस गया और गला घोट कर ऊषा की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पिपरीडीह चौकी पर पहुंचा और जुर्म कुबूल कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष सरायलखंसी के साथ सीओ नगर नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ नगर ने बताया कि युवती को हाल ही में प्रधानमंत्री आवास मिला था। महिला का हरिकेश से जमीन संबंधी मुकदमा चल रहा है। वह सुलह का दबाव बना रहा था। इसी को लेकर महिला की हत्या की गई है। अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।
युवती पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसके परिवार में सबसे बड़ी बहन आशा, फिर पुष्पा तथा दो भाई बैजनाथ और श्रीराम हैं। गांव वालों के मुताबिक ऊषा को दस दिन से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसकी शिकायत उसने सीओ के साथ एसओ सरायलखंसी से भी की थी, लेकिन किसी ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया।