{"_id":"697bad14f0aff07edf0529b8","slug":"fir-lodged-against-principal-and-two-clerks-for-embezzlement-of-government-funds-mau-news-c-295-1-mau1002-140056-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: सरकारी धन के गबन के मामले में प्रधानाचार्य और दो लिपिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: सरकारी धन के गबन के मामले में प्रधानाचार्य और दो लिपिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
रानीपुर थाना के जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह की तहरीर व एसपी के आदेश पर सरकारी धन गबन मामले में पुलिस ने 27 जनवरी की शाम प्रधानाचार्य और दो लिपिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि एक अप्रैल 2024 से छात्रों से मिले शुल्क को विद्यालय के खाते में जमा न करके सभी ने आपस में बांट लिया।
प्राथमिकी के अनुसार आजमगढ़ के उम्मरपुर सिंहपुर निवासी प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव, प्रधान लिपिक रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया निवासी राजीव कुमार द्विवेदी और सहायक लिपिक काझा निवासी अरविंद कुमार सिंह एक अप्रैल 2024 से छात्रों से प्राप्त शुल्क को विद्यालय के संबंधित खातों में न जमा करके आपस में मिल बाट कर उपभोग कर लिया गया है।
गबन का पता चलने पर विद्यालय की आंतरिक जांच समिति ने जांच किया तीनों को दोषी पाया था। शिकायत मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई। जांच में सरकारी धन की गबन की पुष्टि हुई थी।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच के बाद तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
प्राथमिकी के अनुसार आजमगढ़ के उम्मरपुर सिंहपुर निवासी प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव, प्रधान लिपिक रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया निवासी राजीव कुमार द्विवेदी और सहायक लिपिक काझा निवासी अरविंद कुमार सिंह एक अप्रैल 2024 से छात्रों से प्राप्त शुल्क को विद्यालय के संबंधित खातों में न जमा करके आपस में मिल बाट कर उपभोग कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गबन का पता चलने पर विद्यालय की आंतरिक जांच समिति ने जांच किया तीनों को दोषी पाया था। शिकायत मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई। जांच में सरकारी धन की गबन की पुष्टि हुई थी।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच के बाद तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
