{"_id":"697bae68c1dc3dd36d07a19f","slug":"four-illegal-cuts-on-the-four-lane-road-were-reopened-just-24-hours-after-they-were-closed-mau-news-c-295-1-mau1002-140068-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: बंद करने के 24 घंटे बाद ही खोल दिए फोरलेन के चार अवैध कट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: बंद करने के 24 घंटे बाद ही खोल दिए फोरलेन के चार अवैध कट
विज्ञापन
अमारी पुल के पास बना अवैध कट क्षतिग्रस्त। संवाद
विज्ञापन
मऊ-आजमगढ़ राज्य राजमार्ग-34 पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा अवैध कट बंद किए गए थे। मऊ शहर से भंवरेपुर तक बंद चार अवैध कट लोगों ने फिर खोल दिए। ईंट की दीवार जोड़ने के बाद उसमें मिट्टी नहीं भरी गई थी।
विभाग ने अवैध कट दोबारा बंद करने और स्थानीय दुकानदारों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुरू होने पर डीएम और एसपी ने मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर चिह्नित सभी ब्लैक स्पॉट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।
फोरलेन पर हर बने अवैध कट के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द बंद करने का निर्देश दिया था।
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सुदामा प्रसाद ने टीम के साथ आठ दिन पहले मऊ शहर से अवैध कट बंद कराया। बुधवार तक मऊ से मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के बीच करीब 20 अवैध कट बंद किए गए।
ईंट की दीवार जोड़ने के बाद उसमें मिट्टी नहीं भरी गई। बीते साल 350 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में 188 लोगों की मौत हुई थी। इनमें केवल 35 फीसदी दुर्घटनाएं अवैध कट से निकलने के दौरान हुई थीं।
विभाग द्वारा केवल उनके द्वारा बनाए गए वैधानिक कट के पास ही संकेतक लगाए गए हैं। अवैध कट से पहले कोई संकेतक नहीं लगे होते हैं।
अधिशासी अभियंता सुदामा प्रसाद ने बताया कि दीवार खड़ी करने के बाद उसमें मिट्टी भरना था, लेकिन ये चार कट बंद करने के कुछ घंटों बाद ही तोड़ दिए गए थे। दोबारा बंद कराई जाएगी, इसके साथ ही चिह्नित कर आसपास के दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह प्रयास किया गया था, जिससे कमी भी दर्ज की गई थी। बावजूद इसे तोड़ दिया गया है। दोषियों को चिह्नित कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। -प्रवीण मिश्रा, डीएम, मऊ
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गैर कानूनी है। बंद किए गए अवैध कट से सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ने की आशंका है। संबंधित थानों और लोक निर्माण विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -इलामारन जी, एसपी, मऊ
फोरलेन पर सर्विस लेन और मेजर जंक्शन की मांग, अधिकारियों से नोकझोंक
कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के शहरोज गांव में मुख्य रास्ता के पास जंक्शन को बंद करने पहुंचे एनएचएआई के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बृहस्पतिवार को नोकझोंक हुई।
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव उमाशंकर राय उर्फ सोनू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पहुंचकर दिए गए कट को बंद करने से रोक दिया। उनका कहना था कि जिस स्थान पर गांव का मुख्य मार्ग फोरलेन से मिलता है, वो घुमावदार है।
यहां अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों की जान भी जा चुकी है। बंद करने के बजाय संकेतक आदि लगाकर जंक्शन बना दिया जाए। कट बंद होने से एक किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।
10 दिनों के भीतर सर्विस लेन और मेजर जंक्शन निर्माण की कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। एनएचआई के स्थल अभियंता शुभम विश्वकर्मा ने बताया कि 500 मीटर की दूरी पर पहले से कट दिया गया है।
घुमावदार स्थान के पास दोबारा कट देने से दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी, इसलिए मौजूदा कट को बंद किया जाएगा।
Trending Videos
विभाग ने अवैध कट दोबारा बंद करने और स्थानीय दुकानदारों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुरू होने पर डीएम और एसपी ने मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर चिह्नित सभी ब्लैक स्पॉट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोरलेन पर हर बने अवैध कट के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द बंद करने का निर्देश दिया था।
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सुदामा प्रसाद ने टीम के साथ आठ दिन पहले मऊ शहर से अवैध कट बंद कराया। बुधवार तक मऊ से मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के बीच करीब 20 अवैध कट बंद किए गए।
ईंट की दीवार जोड़ने के बाद उसमें मिट्टी नहीं भरी गई। बीते साल 350 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में 188 लोगों की मौत हुई थी। इनमें केवल 35 फीसदी दुर्घटनाएं अवैध कट से निकलने के दौरान हुई थीं।
विभाग द्वारा केवल उनके द्वारा बनाए गए वैधानिक कट के पास ही संकेतक लगाए गए हैं। अवैध कट से पहले कोई संकेतक नहीं लगे होते हैं।
अधिशासी अभियंता सुदामा प्रसाद ने बताया कि दीवार खड़ी करने के बाद उसमें मिट्टी भरना था, लेकिन ये चार कट बंद करने के कुछ घंटों बाद ही तोड़ दिए गए थे। दोबारा बंद कराई जाएगी, इसके साथ ही चिह्नित कर आसपास के दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह प्रयास किया गया था, जिससे कमी भी दर्ज की गई थी। बावजूद इसे तोड़ दिया गया है। दोषियों को चिह्नित कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। -प्रवीण मिश्रा, डीएम, मऊ
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गैर कानूनी है। बंद किए गए अवैध कट से सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ने की आशंका है। संबंधित थानों और लोक निर्माण विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -इलामारन जी, एसपी, मऊ
फोरलेन पर सर्विस लेन और मेजर जंक्शन की मांग, अधिकारियों से नोकझोंक
कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के शहरोज गांव में मुख्य रास्ता के पास जंक्शन को बंद करने पहुंचे एनएचएआई के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बृहस्पतिवार को नोकझोंक हुई।
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव उमाशंकर राय उर्फ सोनू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पहुंचकर दिए गए कट को बंद करने से रोक दिया। उनका कहना था कि जिस स्थान पर गांव का मुख्य मार्ग फोरलेन से मिलता है, वो घुमावदार है।
यहां अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों की जान भी जा चुकी है। बंद करने के बजाय संकेतक आदि लगाकर जंक्शन बना दिया जाए। कट बंद होने से एक किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।
10 दिनों के भीतर सर्विस लेन और मेजर जंक्शन निर्माण की कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। एनएचआई के स्थल अभियंता शुभम विश्वकर्मा ने बताया कि 500 मीटर की दूरी पर पहले से कट दिया गया है।
घुमावदार स्थान के पास दोबारा कट देने से दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी, इसलिए मौजूदा कट को बंद किया जाएगा।
