{"_id":"681cf7bdb7f7785d0b00bc41","slug":"gave-false-information-about-father-being-ill-and-then-kidnapped-while-going-home-mau-news-c-295-1-mau1002-127697-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: पिता के बीमार होने दी झूठी सूचना फिर घर जाते समय किया अपहरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: पिता के बीमार होने दी झूठी सूचना फिर घर जाते समय किया अपहरण
विज्ञापन


Trending Videos
मऊ/बढुआगोदाम। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर औद्योगिक एरिया के पास से बुधवार की शाम एक युवक का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों में से एक ने युवक को अपने जाल में फंसने के लिए उसे फोन कर उसके पिता के बीमार होने की झूठी सूचना दी थी। उधर घर जाने के लिए युवक जैसे ही निकला, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे कार में बैठाकर 120 किमी दूर वाराणसी ले गए।
वहां उसके साथ मारपीट कर उसे घायल अवस्था में ही छोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से रात में ही ले आई, उधर इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के बहुतरा मठिया निवासी आकाश यादव (23) सरायलखंसी थाना क्षेत्र के लाइब्रेरी में पढ़ता है। बुधवार की शाम पांच बजे जब वह पढ़ाई कर रहा था इसी बीच उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। जिसमें दूसरी तरफ से उसके पिता के बीमार होने की बात कही गई, उसके बाद वह पिता को देखने के लिए अपने गांव निकल पड़ा।
इसी बीच कुछ दूर जाने पर थाना क्षेत्र के ताजोपुर के पास चार लोग एक कार में थे। उन्होंने आकाश को जबरदस्ती कार में बैठा लिया, जिसके बाद उसे जबरदस्ती गाड़ी से 120 किमी दूर वाराणसी जिला के चौबेपुर पियरी के पास ले गए। इस दौरान आरोपियों ने आकाश से मारपीट करने के बाद एक शादी समारोह के पास ही उसे घायल अवस्था में छोड़कर चले गए। इस मामले सीओ सिटी अंजनी पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, अभी तक तहरीर नहीं मिली है, पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन
Trending Videos
वहां उसके साथ मारपीट कर उसे घायल अवस्था में ही छोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से रात में ही ले आई, उधर इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के बहुतरा मठिया निवासी आकाश यादव (23) सरायलखंसी थाना क्षेत्र के लाइब्रेरी में पढ़ता है। बुधवार की शाम पांच बजे जब वह पढ़ाई कर रहा था इसी बीच उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। जिसमें दूसरी तरफ से उसके पिता के बीमार होने की बात कही गई, उसके बाद वह पिता को देखने के लिए अपने गांव निकल पड़ा।
इसी बीच कुछ दूर जाने पर थाना क्षेत्र के ताजोपुर के पास चार लोग एक कार में थे। उन्होंने आकाश को जबरदस्ती कार में बैठा लिया, जिसके बाद उसे जबरदस्ती गाड़ी से 120 किमी दूर वाराणसी जिला के चौबेपुर पियरी के पास ले गए। इस दौरान आरोपियों ने आकाश से मारपीट करने के बाद एक शादी समारोह के पास ही उसे घायल अवस्था में छोड़कर चले गए। इस मामले सीओ सिटी अंजनी पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, अभी तक तहरीर नहीं मिली है, पुलिस जांच में जुटी है।