{"_id":"681cf8129f81410f35087f4d","slug":"station-in-charge-will-cooperate-in-making-speed-breakers-sp-gave-instructions-mau-news-c-295-1-mau1001-127708-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: स्पीड ब्रेकर बनाने में सहयोग करेंगे थाना प्रभारी, एसपी ने दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: स्पीड ब्रेकर बनाने में सहयोग करेंगे थाना प्रभारी, एसपी ने दिए निर्देश
विज्ञापन


Trending Videos
मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसपी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को चिह्नत किए गए स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में बारह थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर या रिफ्लेक्टर के लिए स्थलों का चिन्हीकरण कार्य कर उनकी सूची अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।
इस दौरान बताया कि की जिले में चिन्हित कुल 513 जंक्शन बिंदुओं के सापेक्ष 76 निम्न श्रेणी के मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बन चुके हैं। जबकि 437 जंक्शन बिंदुओं पर जून तक स्पीड ब्रेकर की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी। वहीं यातायात नियमों को तोड़ने पर अप्रैल माह में ही रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 53 जबकि सीट बेल्ट में 173, बिना हेलमेट में 725 तो मोबाइल फोन के प्रयोग में इस माह अब तक 85 चालान की कार्रवाई की जा रही है। जबकि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 484 ई रिक्शा का चालान किया जा चुका है। वहीं एन बोर्ड की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला आबकारी अधिकारी को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने तथा अवैध ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री ना हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी चक्रेश केन, जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दाैरान एसपी ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विज्ञापन
Trending Videos
इस दौरान बताया कि की जिले में चिन्हित कुल 513 जंक्शन बिंदुओं के सापेक्ष 76 निम्न श्रेणी के मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बन चुके हैं। जबकि 437 जंक्शन बिंदुओं पर जून तक स्पीड ब्रेकर की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी। वहीं यातायात नियमों को तोड़ने पर अप्रैल माह में ही रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 53 जबकि सीट बेल्ट में 173, बिना हेलमेट में 725 तो मोबाइल फोन के प्रयोग में इस माह अब तक 85 चालान की कार्रवाई की जा रही है। जबकि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 484 ई रिक्शा का चालान किया जा चुका है। वहीं एन बोर्ड की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला आबकारी अधिकारी को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने तथा अवैध ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा उन्होंने स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री ना हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी चक्रेश केन, जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दाैरान एसपी ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।