UP: मऊ में पांच साल बाद शुरू हुई सांसद खेल प्रतियोगिता, घोसी सांसद ने पोस्टर से नाम गायब करने का लगाया आरोप
Mau News: मऊ में पांच साल बाद सांसद खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। इस दौरान पोस्टर से नाम गायब करने का आरोप लगाते हुए घोसी सांसद ने एक्स पर पोस्ट लिखा है।
विस्तार
मऊ में पांच साल बाद मंगलवार को तीन दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता विवादों के साथ शुरू हुई। प्रतियोगिता के पोस्टर में घोसी सांसद राजीव राय का नाम ही गायब था। उधर इसको लेकर सपा सांसद ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कड़ी आपत्ती करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा और लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी अहंकार और ओछी राजनीति का यह नमूना है। सांसद खेल स्पर्धा में विपक्ष के सांसद को नहीं बुलाना। आप लोगों के घटिया सोच और गिरते हुए राजनैतिक संस्कार का उदाहरण है। जो अहंकारी सत्ता में बैठ कर जनता के ऐतिहासिक आशीर्वाद से जीते सांसद का अपमान करना चाहती है, दरअसल वो घोसी के मालिकों का अपमान है। 27 में जनता अपने अपमान का बदला ज़रूर लेगी।
उधर, सोशल मीडिया पर सांसद के पोस्ट करते ही इस प्रकरण को लेकर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं आनी लगी हैं। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी डीपी सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि शासन स्तर से ही समापन सत्र में मुख्य अतिथि के पद पर राज्यसभा के सांसद दर्शना सिंह को नामित किया गया है। ऐसे में एक सांसद के रहते हुए दूसरे सांसद को कैसे बुलाया जा सकता है। वहीं सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने वाले मुख्य अतिथि सीडीओ प्रशांत नागर ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता के लिए सांसद को नामित शासन स्तर से किया गया है।
इसे भी पढ़ें; Mirzapur Accident: बाइक से ससुराल जा रहा था युवक, ट्रैक्टर की टक्कर से हुआ घायल; इलाज के दौरान तोड़ा दम
पांच साल से नहीं हुई थी सांसद खेल प्रतियोगिता
वर्ष 2019 से बसपा सासंद अतुल राय का कार्यकाल 2024 तक रहा। इनके प्रतिनिधि गोपाल राय ने बताया कि उनके सासंद के कार्यकाल में एक बार भी सासंद खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया। बताया कि इस संबंध में जब भी जानकारी ली गई तो जिम्मेदारों ने सांसद के न होने का हवाला देते हुए इस प्रतियोगिता का न होने की बात कही थी। वहीं इस संबंध में जिला खेल अधिकारी डीपी सिंह ने बीते पांच साल में कोई सासंद खेल प्रतियोगिता न होने की बात कही।
