{"_id":"614782198ebc3ebead05473c","slug":"miscreants-hit-mau-police-constable-on-head-during-vehicle-checking-one-arrested","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मऊः वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने सिपाही के सिर पर किया वार, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊः वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने सिपाही के सिर पर किया वार, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ
Published by: उत्पल कांत
Updated Mon, 20 Sep 2021 12:01 AM IST
विज्ञापन
सार
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने कांस्टेबल पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक बदमाश फरार हो गया, जबकि दूसरा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया है।

वाहन चेकिंग
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बबुवापुर मोड़ पर रविवार रात लगभग 10 बजे वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने कांस्टेबल पर हमला बोल दिया। भारी वस्तु से हमले में कांस्टेबल का सिर फट गया। इस दौरान एक बदमाश फरार हो गया, जबकि दूसरा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया है।

रविवार रात रामराज यादव अपने साथी कांस्टेबल के साथ बबुवापुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। उन्होंने जब रुकने का इशारा किया तो बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। कांस्टेबलों ने फुर्ती दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें रामराज यादव का सिर फट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच एक बदमाश मौका पाते ही भाग निकला। जबकि दूसरा सुवराबोझ निवासी अनिल चौहान अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया। सूचना पाकर पुलिस के और जवान पहुंच गए और घायल कांस्टेबल को उपचार ले लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बदमाश से थाने में पूछताछ कर रही है। इस संबंध में सरायलखंसी थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि घायल सिपाही का इलाज चल रहा है। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।