{"_id":"697bac67d421f3636504ecf4","slug":"shikha-won-the-200m-nishu-won-the-400m-mau-news-c-295-1-mau1001-140045-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: 200 मीटर में शिखा, 400 मीटर में निशु ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: 200 मीटर में शिखा, 400 मीटर में निशु ने मारी बाजी
विज्ञापन
कंपोजिट विद्यालय करमी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली छात्राओं को किया गया पु
विज्ञापन
ब्लॉक क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी में बृहस्पतिवार को पीएमश्री खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्रम का सुभारंभ किया जिसमे खोखो, कबड्डी, रस्सी कूद, दौड़ लोकगीत, वालीबाल दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें वॉलीबॉल में दिव्यांश सिंह की टीम प्रथम तथा प्रियांशु की टीम द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शिखा प्रथम, अंशिका द्वितीय और 400 मीटर में निशु प्रथम, रंभा द्वितीय, 100 मीटर में श्रींकल प्रथम, पावनी द्वितीय स्थान पर रही।
वहीं बैडमिंटन में एकल में दिव्यांश प्रथम अनिरुद्ध द्वितीय, बालिका वर्ग बैडमिंटन में अंशिका प्रथम व असरा द्वितीय स्थान पर रही, कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 7 के बालक प्रथम, कक्षा 8 द्वितीय स्थान पर रहा।
वहीं खोखो में बालक वर्ग में आजाद हिंद टीम प्रथम व भगत सिंह टीम द्वितीय, लोक गीत में रानी लक्ष्मी बाई टीम प्रथम, अब्दुल कलाम टीम द्वितीय स्थान पर रहीं। रस्साकशी में बालिका रानी लक्ष्मी बाई टीम प्रथम व महाराणा प्रताप टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता बच्चों को प्रधानाध्यक मु. अयूब खां प्रबन्ध समिती अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, ग्राम प्रधान बृजेश कनौजिया ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन मऊ, बसन्त वैष्णव, ओम प्रकाश मौर्य, लल्लन यादव, अभिषेक सिंह, अंजू सिंह, सुशीला, विभा सिंह, सीमा यादव, श्यामा शर्मा आदि रहे।
Trending Videos
इसमें वॉलीबॉल में दिव्यांश सिंह की टीम प्रथम तथा प्रियांशु की टीम द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शिखा प्रथम, अंशिका द्वितीय और 400 मीटर में निशु प्रथम, रंभा द्वितीय, 100 मीटर में श्रींकल प्रथम, पावनी द्वितीय स्थान पर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बैडमिंटन में एकल में दिव्यांश प्रथम अनिरुद्ध द्वितीय, बालिका वर्ग बैडमिंटन में अंशिका प्रथम व असरा द्वितीय स्थान पर रही, कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 7 के बालक प्रथम, कक्षा 8 द्वितीय स्थान पर रहा।
वहीं खोखो में बालक वर्ग में आजाद हिंद टीम प्रथम व भगत सिंह टीम द्वितीय, लोक गीत में रानी लक्ष्मी बाई टीम प्रथम, अब्दुल कलाम टीम द्वितीय स्थान पर रहीं। रस्साकशी में बालिका रानी लक्ष्मी बाई टीम प्रथम व महाराणा प्रताप टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता बच्चों को प्रधानाध्यक मु. अयूब खां प्रबन्ध समिती अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, ग्राम प्रधान बृजेश कनौजिया ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन मऊ, बसन्त वैष्णव, ओम प्रकाश मौर्य, लल्लन यादव, अभिषेक सिंह, अंजू सिंह, सुशीला, विभा सिंह, सीमा यादव, श्यामा शर्मा आदि रहे।
