सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   The first craftsman was worshipped, and the procession was carried out with great pomp.

Mau News: पूजे गए आदिशिल्पी, धूमधाम से निकली शोभायात्रा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
The first craftsman was worshipped, and the procession was carried out with great pomp.
घोसी में विश्वकर्मा पूजन पर निकली शोभायात्रा।संवाद
विज्ञापन
मऊ। नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मना। मशीनरी वाले छोटे-बड़े कारखानों में भगवान आदि शिल्पी की पूजा की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
loader

सरकारी, गैर सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। भक्तों की ओर से कई स्थानों पर पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। नगर के औद्योगिक प्रतिष्ठानाें, रेलवे, रोडवेज, हाइडिल कॉलोनी, सहादतपुरा, मुुंशीपुरा, चौक, घास बाजार, भीटी सहित जिले के विभिन्न इलाकों में भक्तों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रख पूजन अर्चन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

दोहरीघाट : स्थानीय कस्बा के रोडवेज सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। पिपरीडीह : क्षेत्र के बढ़ुआगोदाम, पिपरीडीह, कहिनौर, उस्मानपुर, रैकवारडीह सहित दर्जनों इलाकों में लोगों ने प्रतिष्ठानों को सजा कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की।
मझवारा : स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पंडालों में भगवान आदिशिल्प का चित्र रखकर पूजन किया गया। अमिला : स्थानीय कस्बा सहित बड़रांव ब्लाॅक क्षेत्र के बोझी बाजार, मांदी सिपाह, हनुमान नगर, भटमीला, अमिला, सुल्तानपुर, नदवासराय, सरायसुदनी, करनपुर बड़राई, कुड़हनी, सपनौती, सुकलौेली, टेंघना, टकटेउवारामपुर सहित विभिन्न स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया गया।
कुसुम्हा : क्षेत्र के गोंठा, फरसरा खुर्द, कुसुम्हा, झोंटपुर, तारनपुर, पनइल, चांदपुर (इब्राहिमाबाद), शाहपुर, लामी, हरिपरा, कोरौली, विशुनपुरा सहित विभिन्न स्थानों पर शिल्पकार विश्वकर्मा का हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया।
इंदारा : स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र के भगवान की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने मंगल कामना की गई। छोटे कारखानों के अलावा रेलवे की ओर से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की।
हलधरपुर : स्थानीय इंदू प्रकाश पॉलिटेक्निक एवं फार्मेसी कॉलेज में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मना। इस अवसर पर संस्था के संस्था के प्रबंधक अखिलेश कुमार राय, प्रधानाचार्य मोहम्मद असजद कमाल ने सभी शिक्षकों को भगवान विश्वकर्मा के बारे में विस्तार से बताया।
---------------------------
विश्वकर्मा समाज के लोगों ने निकाली शोभायात्रा
घोसी। नगर पंचायत में विश्वकर्मा पूजा पर विश्वकर्मा समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कलाकारों की ओर से प्रस्तुत कला और झाकियां आकर्षण का केंद्र रहे। झांकियों से सजी शोभायात्रा पुलिस की निगरानी में मझवारा मोड़ से शुरू होकर सिनेमा हॉल, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय होते हुए मधुबन मोड़ से बड़ागांव शिया मुहल्ला होते हुए बड़ागांव बाजार से फिर मधुबन मोड़, रेलवे स्टेशन होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। श्रद्धालु रास्ते में जय भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाते रहे। इस दौरान आनंद विश्वकर्मा, हरेंद्र विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, प्रेमसागर शर्मा, संजय, दिनेश, शेषनाथ आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
इनसेट
778 लाभार्थियों को बांटा गया टूल किट
मऊ। विश्वकर्मा पूजा पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 778 लाभार्थियों को टूल किट बांटा गया। इसके तहत दर्जी के 425, हलवाई के 150, लोहार के 50, बढ़ई के 50, राज मिस्त्री के 25, टोकरी बुनकर के 25, नाई के 25, कुम्हार के 25, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत एक लाभार्थियों को टूल किट और डेमो चेक बांटा गया।

घोसी में विश्वकर्मा पूजन पर निकली शोभायात्रा।संवाद

घोसी में विश्वकर्मा पूजन पर निकली शोभायात्रा।संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed