{"_id":"68c47cb4b1d0f1f50c062665","slug":"the-matter-of-closing-the-eastern-gate-23-of-the-railway-station-reached-the-high-court-mau-news-c-295-1-svns1028-133449-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: हाईकोर्ट पहुंचा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट-23 को बंद करने का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: हाईकोर्ट पहुंचा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट-23 को बंद करने का मामला
विज्ञापन

विज्ञापन
रतनपुरा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तार किए जाने के बाद स्टेशन के पूर्वी गेट-23 को बंद करने का मामला हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन किया ।
रेलवे अधिकारियों ने अंडर ब्रिज बनाए जाने आश्वासन दिया था। लेकिन तीन वर्ष बाद भी सुनवाई नहीं हुई। अब किसान सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद मिश्र ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है।
देवेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि गेट बनाने के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपया मंजूर हुआ है। गत जनवरी में अधिकारियों ने बताया था कि कुंभ मेले के बाद यह कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त बजट की भी मांग की गई है।
रेल विकास निगम को काम सौंप दिया गया है। लेकिन आज तक कोई काम शुरू न होने और उत्तर न मिलने पर नौ सितंबर को जनहित याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर की गई। संवाद

Trending Videos
रेलवे अधिकारियों ने अंडर ब्रिज बनाए जाने आश्वासन दिया था। लेकिन तीन वर्ष बाद भी सुनवाई नहीं हुई। अब किसान सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद मिश्र ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि गेट बनाने के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपया मंजूर हुआ है। गत जनवरी में अधिकारियों ने बताया था कि कुंभ मेले के बाद यह कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त बजट की भी मांग की गई है।
रेल विकास निगम को काम सौंप दिया गया है। लेकिन आज तक कोई काम शुरू न होने और उत्तर न मिलने पर नौ सितंबर को जनहित याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर की गई। संवाद