मऊ। हिंदू जागरण समिति की ओर से हनुमान नगर में गोरक्ष पीठाधीश्वर पूर्व सांसद महंत अवैद्यनाथ जी 11वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सनातन धर्म में उनके योगदान को स्मरण किया गया।
हिंदू जागरण समिति के वीरेंद्र पासवान, धीरज वर्मा, राजा गुप्ता, सुनील राजभर ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ महान संत राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना के अग्रदूत थे।
रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि महंत जी ने केवल धार्मिक आध्यात्मिक जीवन को ही नहीं अपनाया बल्कि समाज सुधार और राष्ट्रीय हित के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। इस मौके पर आर्यन सिंह, रवि सैनी, मनीष सिंह, रविशंकर साहू,आकाश वर्मा, सुनील राजभर आदि शामिल रहे।