UP Politics: सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप; मिला ये जवाब; वीडियो वायरल
Mau News: वायरल वीडियो को लेकर जखनिया विधायक बेदी राम ने कहा कि मैं वादा छोड़ने वालों में नहीं हूं। जिस लाइट को लेकर वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह मैंने स्वयं लगवाया था, लेकिन सपा के लोगों ने उसका उद्घाटन कर कनेक्शन जोड़ दिया।
विस्तार
UP Politics: जखनिया क्षेत्र में बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर को लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
वायरल वीडियो में स्थानीय नागरिकों नेअरविंद राजभर को पूर्व में किए गए वादे की याद दिलाई। जिसमें उन्होंने शहीद स्मारक के लिए हाई मास्क लाइट और भव्य प्रवेश द्वार बनवाने की सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन वर्षों बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ।
वायरल वीडियो में लोगों के सवालों के जवाब में अरविंद राजभर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहते है कि वह ऐसे नेता नहीं हैं जो सैफई-इटावा पैसा भेज दें और विकास देखना है तो घोसी और जहूराबाद जाकर देखा जा सकता है। हालांकि, उनके इस बयान से स्थानीय लोग संतुष्ट नहीं दिखे।
गरमाई राजनीति
इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक बेदी राम के एक बयान से भी क्षेत्र में असंतोष और बढ़ गया। शादियाबाद थाना चौराहे पर लगी हाई मास्क लाइट के महज दो महीने में खराब हो जाने की शिकायत पर विधायक द्वारा दिए गए बयान जब मैं चाहूंगा, तब लाइट जलेगी को लोगों ने अहंकारपूर्ण बताया।
बताया जाता है कि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव महाराजा राष्ट्रीय सुहेलदेव स्टेडियम, लखमनपुर डिहवा में आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए शहीद चौराहा पहुंचे थे, जहां शहीद जगपति राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रस्तावित था।
वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि वादा खिलाफी का आरोप पूरी तरह से निराधर है। मेरे द्वारा वादे के अनुसार विधायक निधि से लाइट लगावाई गई है, जिसे कुछ लोगों ने मनमाने तौर पर चालू करा चाहा, जिसके चलते वह जल गई। उसे फिर से लगवाने के लिए ठेकेदार से कहा गया है। रहीं बात प्रवेश की तो उसके लिए भी कार्य चल रहा है। साथ ही प्रतिमा स्थल पर भी आधुनिक लाइट लगवाई जाएगी।
