{"_id":"6914f5ce1f515a64b603ce69","slug":"2830-lakh-duped-by-pretending-to-invest-online-in-a-foreign-company-meerut-news-c-72-1-mct1011-143791-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: विदेशी कंपनी में ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 28.30 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: विदेशी कंपनी में ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 28.30 लाख ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। साइबर ठगों ने विदेश कंपनी में निवेश के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के कीर्ति नगर निवासी वीर प्रताप सिंह से 28.30 लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध में उन्होंने बुधवार को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
व्यापारी वीर प्रताप सिंह ने बताया कि एक जून 2025 को उनके मोबाइल पर दोपहर के समय एक महिला की व्हाट्स एप नंबर से कॉल आई थी। महिला ने खुद को अमेरिका की एक कंपनी में कार्यरत बताया। कंपनी में निवेश पर एक माह में ही दोगुना मुनाफे का लालच दिया। महिला ने उन्हें ईमेल आईडी पर एक एप्लीकेशन भेजी। एप्लीकेशन डाउनलोड कर उन्होंने 10 जुलाई से 29 अगस्त 2025 तक उस कंपनी के खाते में 28.30 लाख रुपये जमा करा दिए थे। इसके बाद महिला का नंबर बंद हो गया और उससे संपर्क नहीं हो पाया। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने छानबीन के बाद अब रिपोर्ट दर्ज की है।
-- -- -
रुपये दोगुने करने का लालच दिया और 10.84 लाख ठग लिए
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। मयूर विहार फेज-3 निवासी राजवीर सिंह पुंडीर से विदेशी कंपनी में ऑनलाइन निवेश करने का झांसा देकर 10.84 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में राजवीर सिंह ने मंगलवार को मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 7 सितंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक युवती की कॉल आई। युवती ने एक विदेशी कंपनी में निवेश के लिए कहा और निवेश एक माह में ही दोगुना करने का लालच दिया। उन्होंने 8 सितंबर को पहला निवेश 43 हजार रुपये का किया। इसके बाद कई बार में उनसे अलग-अलग खातों में कुल 10.84 लाख रुपये डलवा लिए गए। मुनाफा नहीं आने पर राजवीर ने संपर्क करने का प्रयास किया मगर वह नंबर बंद आया जिस नंबर से महिला ने कॉल किया था।
-- -- -
मोबाइल पर ओटीपी भेजकर खाते से उड़ाए पांच लाख
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के दारूदगिरान निवासी जुबैर से पांच लाख रुपये ठगे गए हैं। जुबैर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया कि 5 नवंबर 2025 को उनके नंबर पर कई ओटीपी नंबर आए। इसके बाद एक अनजान नंबर से कॉल आई। महिला बोल रही थी। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने बैंक के ऑनलाइन कस्टमर केयर पर फोन कर खाते को होल्ड करा दिया। 7 नवंबर को बैंक जाकर दोबारा से खाते को शुरू कराया मगर रात के समय ही उनके मोबाइल पर दोबारा से ओटीपी आए और कुछ देर बाद ही उनके खाते से बिना ओटीपी बताए पांच लाख रुपये निकल गए।
-- -- -- --
इनका कहना है
साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लोग किसी भी प्रकार के लालच में आकर निवेश न करें। दर्ज मुकदमों में साइबर पुलिस जांच कर रही है।
अवनीश कुमार, एसपी अपराध
-- -- --
इस तरह करें बचाव
1-संदिग्ध लिंक व अज्ञात ईमेल पर बिल्कुल क्लिक न करें।
2- निजी जानकारी, ओटीपी व सीवीवी किसी भी माध्यम से साझा न करें।
3- ऑनलाइन शाॅपिंग हमेशा कंपनी की अधिकृत वेबसाइट से करनी चाहिए।
4-पासवर्ड छोटा या आसान मत रखें। सभी एप्लीकेशन का अलग-अलग मजबूत पासवर्ड हो।
5-अनजान जॉब ऑफर, इनाम व केवाईसी अपडेट के नाम पर लिंक भेजकर जानकारी मांगने वालों से बचें।
6-सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्राइवेट रखें और जरूर जानकारी ही शेयर करें। अनजान रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें।
7-साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल पर जानकारी दें।
8-अपने फोन, कंप्यूटर और एप के ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करें ताकि सुरक्षा पैच मिलता रहे।
Trending Videos
व्यापारी वीर प्रताप सिंह ने बताया कि एक जून 2025 को उनके मोबाइल पर दोपहर के समय एक महिला की व्हाट्स एप नंबर से कॉल आई थी। महिला ने खुद को अमेरिका की एक कंपनी में कार्यरत बताया। कंपनी में निवेश पर एक माह में ही दोगुना मुनाफे का लालच दिया। महिला ने उन्हें ईमेल आईडी पर एक एप्लीकेशन भेजी। एप्लीकेशन डाउनलोड कर उन्होंने 10 जुलाई से 29 अगस्त 2025 तक उस कंपनी के खाते में 28.30 लाख रुपये जमा करा दिए थे। इसके बाद महिला का नंबर बंद हो गया और उससे संपर्क नहीं हो पाया। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने छानबीन के बाद अब रिपोर्ट दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रुपये दोगुने करने का लालच दिया और 10.84 लाख ठग लिए
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। मयूर विहार फेज-3 निवासी राजवीर सिंह पुंडीर से विदेशी कंपनी में ऑनलाइन निवेश करने का झांसा देकर 10.84 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में राजवीर सिंह ने मंगलवार को मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 7 सितंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक युवती की कॉल आई। युवती ने एक विदेशी कंपनी में निवेश के लिए कहा और निवेश एक माह में ही दोगुना करने का लालच दिया। उन्होंने 8 सितंबर को पहला निवेश 43 हजार रुपये का किया। इसके बाद कई बार में उनसे अलग-अलग खातों में कुल 10.84 लाख रुपये डलवा लिए गए। मुनाफा नहीं आने पर राजवीर ने संपर्क करने का प्रयास किया मगर वह नंबर बंद आया जिस नंबर से महिला ने कॉल किया था।
मोबाइल पर ओटीपी भेजकर खाते से उड़ाए पांच लाख
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के दारूदगिरान निवासी जुबैर से पांच लाख रुपये ठगे गए हैं। जुबैर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया कि 5 नवंबर 2025 को उनके नंबर पर कई ओटीपी नंबर आए। इसके बाद एक अनजान नंबर से कॉल आई। महिला बोल रही थी। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने बैंक के ऑनलाइन कस्टमर केयर पर फोन कर खाते को होल्ड करा दिया। 7 नवंबर को बैंक जाकर दोबारा से खाते को शुरू कराया मगर रात के समय ही उनके मोबाइल पर दोबारा से ओटीपी आए और कुछ देर बाद ही उनके खाते से बिना ओटीपी बताए पांच लाख रुपये निकल गए।
इनका कहना है
साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लोग किसी भी प्रकार के लालच में आकर निवेश न करें। दर्ज मुकदमों में साइबर पुलिस जांच कर रही है।
अवनीश कुमार, एसपी अपराध
इस तरह करें बचाव
1-संदिग्ध लिंक व अज्ञात ईमेल पर बिल्कुल क्लिक न करें।
2- निजी जानकारी, ओटीपी व सीवीवी किसी भी माध्यम से साझा न करें।
3- ऑनलाइन शाॅपिंग हमेशा कंपनी की अधिकृत वेबसाइट से करनी चाहिए।
4-पासवर्ड छोटा या आसान मत रखें। सभी एप्लीकेशन का अलग-अलग मजबूत पासवर्ड हो।
5-अनजान जॉब ऑफर, इनाम व केवाईसी अपडेट के नाम पर लिंक भेजकर जानकारी मांगने वालों से बचें।
6-सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्राइवेट रखें और जरूर जानकारी ही शेयर करें। अनजान रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें।
7-साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल पर जानकारी दें।
8-अपने फोन, कंप्यूटर और एप के ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करें ताकि सुरक्षा पैच मिलता रहे।