आस्था हत्याकांड: डीएनए टेस्ट के लिए मां के बाद अब पिता का भी नमूना लिया जाएगा, खौफनाक थी वारदात
मेरठ के बहुचर्चित आस्था हत्याकांड में शव की पहचान की पुष्टि के लिए पिता रमेश का भी डीएनए टेस्ट होगा। बता दें कि आस्था की उसकी मां और ममेरे भाइयों ने धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी थी।


विस्तार
मेरठ के बहुचर्चित आस्था हत्याकांड में शव की पहचान की पुष्टि के लिए पिता रमेश का भी डीएनए टेस्ट होगा। मां राकेश देवी के रक्त का नमूना लिया जा चुका है। दोनों के सैंपल मिलने के बाद उन्हें डीएनए जांच के लिए फोरेंसिक लैब निवाड़ी, गाजियाबाद भेजे जाएंगे। उधर, 14 दिन बाद भी गंगनहर में फेंका गया आस्था का कटा हुआ सिर नहीं मिल सका है। हत्याकांड में वांछित चल रहा मौसेरा भाई गौरव भी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।
एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि दौराला थाना क्षेत्र के गांव दादरी निवासी आस्था और उसकी मां का डीएनए टेस्ट कराने के लिए न्यायालय से अनुमति मिलने पर शुक्रवार 13 जून को जिला कारागार में बंद आस्था की मां राकेश देवी के खून का नमूना लिया गया था। नमूने को अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है। अब डॉक्टरों ने कहा कि छात्रा के पिता रमेश का भी नमूना चाहिए, उसका भी डीएनए टेस्ट होगा।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 18 जून को आपके शहर में क्या हुआ
शव की पहचान के लिए मां के खून का लिया जा चुका नमूना, ऐसे की गई थी वारदात
उल्लेखनीय है कि पांच जून को परतापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रजबहे में छात्रा का सिर कटा शव मिला था। इसकी पहचान दौराला थाना क्षेत्र के गांव दादरी निवासी 12वीं की छात्रा 17 साल की आस्था के रूप में हुई थी।
दोस्त से बात करने पर मां राकेश देवी ने उसकी गला दबाकर हत्या की थी। हत्या के बाद गर्दन काट कर जानी गंग नहर में सिर और बहादरपुर रजबहे में धड़ फेंका गया था। लाश की ठिकाने लगाने में छात्रा का मौसेरा भाई गौरव गुर्जर भी शामिल था, जो अभी तक फरार चल रहा है। पुलिस छात्रा की मां राकेश देवी, महरौली परतापुर निवासी मामा कमल सिंह, समर सिंह, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू को जेल भेज चुकी है।