सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   CBI Raid in Medical College Bribery Case Ex-MLC Dr. Sarojini Agarwal’s Daughter Shivani in Trouble

Meerut News:CBI की छापेमारी, पूर्व MLC डॉ. सरोजिनी अग्रवाल की बेटी शिवानी की बढ़ीं मुश्किलें, पढ़ें पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 03 Jul 2025 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार

NCR Medical College News: एनसीआर मेडिकल कॉलेज की मान्यता में फर्जीवाड़े और घूसखोरी के आरोप में सीबीआई ने डॉ. सरोजिनी अग्रवाल की बेटी डॉ. शिवानी सहित 35 लोगों पर केस दर्ज कर छापेमारी की।

CBI Raid in Medical College Bribery Case Ex-MLC Dr. Sarojini Agarwal’s Daughter Shivani in Trouble
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल व उनकी बेटी शिवानी अग्रवाल - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

CBI Raid NCR Medical College: सीबीआई की ओर से पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल की बेटी शिवानी अग्रवाल पर केस दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलेें बढ़ेंगी। उन पर एनसीआर मेडिकल कॉलेज की मान्यता में घूसखोरी का आरोप है। शिवानी मेडिकल कॉलेज की सहायक प्रबंध निदेशक हैं। 

विज्ञापन
Trending Videos


खरखौदा स्थित नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज की तरफ से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) में आवेदन किया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें:  Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 3 जुलाई को आपके शहर में क्या हुआ 

यहां 150 सीटें हैं। एनएमसी टीम जांच के लिए मेडिकल कॉलेज आई थी। आरोप हैं कि 50 सीटें बढ़ाने के लिए जो दावे किए गए थे, वह यहां नहीं मिले, बल्कि अनुकूल मान्यता रिपोर्ट के लिए फर्जी फैकल्टी की तैनाती दर्शाई गई। काल्पनिक रोगियों का फैकल्टी से इलाज दिखाया गया। फैकल्टी की उपस्थिति दिखाने के लिए बायोमेट्रिक से छेड़छाड़ की गई। मान्यता रिपोर्ट के लिए मोटी रिश्वत का ऑफर दिया गया। 

पहले रिपोर्ट दर्ज की, फिर मारा छापा 
 सीबीआई ने 30 जून को डॉ. सरोजिनी की बेटी डॉ. शिवानी समेत 35 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके बाद मंगलवार को लखनऊ में सीबीआई द्वारा मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर घूसखोरी में तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

40 स्थानों पर छापा मारा, जिनमें इनमें डॉ. सरोजिनी का बेगमपुल के पास आवास और खरखौदा में उनका मेडिकल काॅलेज भी शामिल रहा। यहां नौ घंटे तक जांच की गई। इस दाैरान मेडिकल कॉलेज से संबंधित पत्रावलियां कब्जे में लीं गईं।

CBI Raid in Medical College Bribery Case Ex-MLC Dr. Sarojini Agarwal’s Daughter Shivani in Trouble
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल - फोटो : अमर उजाला
टीम को सब सही मिला : डाॅ. सरोजिनी 
पूर्व एमएलसी डाॅ. सरोजिनी अग्रवाल का कहना है कि एनसीआर मेडिकल कॉलेज में डेढ़ सौ सीट हैं। 50 सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। दो दिन पहले निरीक्षण करने एनएमसी की टीम पहुंची थी। उन्होंने दावा किया कि टीम रिपोर्ट लिखकर गई कि सब मानक ठीक पाए गए हैं। डॉ. सरोजिनी ने दावा किया कि सीबीआई को भी सब कुछ आवास पर सही मिला। 

 

फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों व मरीजों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में चल रहा मान्यता का खेल
 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को फर्जी फैकल्टी और नकली छात्रों के सहारे मान्यता दिलाने का खेल चल रहा था। इस पूरी साजिश को स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, निजी मेडिकल कॉलेज और दलालों का नेटवर्क अंजाम देता था।

सीबीआई ने बताया कि नेवटर्क के सदस्य मेडिकल कॉलेज को मान्यता के लिए होने वाले निरीक्षण से पहले ही इसकी जानकारी दे देते थे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान फर्जी फैकल्टी, मेडिकल के नकली छात्रों को खड़ा कर दिया जाता था। कॉलेज का मूल्यांकनकर्ताओं के नाम भी बता दिए जाते थे।

CBI Raid in Medical College Bribery Case Ex-MLC Dr. Sarojini Agarwal’s Daughter Shivani in Trouble
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल - फोटो : अमर उजाला

ये हैं आरोपी
मयूर रावल, रजिस्ट्रार, गीतांजलि विश्वविद्यालय उदयपुर-राजस्थान, आर रणदीप नायर, परियोजना प्रमुख, मेसर्स टेकन्फी सॉल्यूशन्स प्रा. लि. नई दिल्ली, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर-छत्तीसगढ़, रवि शंकर महाराज, अध्यक्ष, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, रायपुर-छत्तीसगढ़, अतुल कुमार तिवारी, निदेशक, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, नवा रायपुर-छत्तीसगढ़, डीपी सिंह, कुलाधिपति, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, मुंबई, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट के डॉ. अतिन कुंडू, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, अकाउंटेंट व संजय शुक्ला, डॉ. मंजप्पा सीएन, प्रोफेसर एवं हड्डी रोग विभागाध्यक्ष, मांड्या इंस्टीट्यूट, मांड्या-कर्नाटक, डॉ. सतीश, बंगलूरू,  एनएमसी की निरीक्षण टीम की सदस्य डॉ. चैत्रा एमएस, डॉ. पी. रजनी रेड्डी व डॉ. अशोक शेल्के, डॉ. बी हरि प्रसाद, अनंतपुर-आंध्रप्रदेश, डॉ. ए रामबाबू, श्रीनगर कॉलोनी, हैदराबाद-तेलंगाना, डॉ. कृष्ण किशोर ललिता नगर, विशाखापत्तनम-आंध्र प्रदेश, श्रीवेंकट-निदेशक, गायत्री मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम, जोसफ कोमारेड्डी, फादर कोलंबो इंस्टीट्यूट, वारंगल, शिवानी अग्रवाल, सहायक प्रबंध निदेशक, एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेरठ, स्वामी भक्तवत्सल दास, स्वामीनारायण इंस्टीट्यूट कलोल, गांधीनगर-गुजरात समेत अन्य अज्ञात संस्थान व लोग।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed