सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   case ragistered in baddo vehicle buyer

यूपी: केरल में चल रही कुख्यात बददो की मर्सिडीज, खरीदने वाले मेरठ के युवक पर मुकदमा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: मेरठ ब्यूरो Updated Tue, 21 Sep 2021 01:41 AM IST
विज्ञापन
सार

28 मार्च 2019 को बद्दो पुलिस कस्टडी से भाग गया था, जिसके बाद से उसका बेटा सिकंदर लापता है। 19 महीने बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस द्वारा बद्दो के घर की कुर्की की गई और फिर उसे ध्वस्त कर दिया गया। वहीं बद्दो की मर्सिडीज केरल राज्य में चलती मिली है। 

case ragistered in baddo vehicle buyer
बदन सिंह बद्दो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

कुख्यात बदन सिंह बद्दो की मर्सिडीज गाड़ी खरीदने वाले पंजाब के युवक के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोप है कि गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले मेरठ के युवक ने पंजाब में बद्दो की गाड़ी बेची थी। फर्जी सेल लेटर बनाकर केरल के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी को चलाया गया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


हत्या के मामले में बदन सिंह बद्दो को उम्रकैद की सजा हो गई थी। वह फर्रुखाबाद जेल में बंद था। 4 दिसंबर 2018 को बद्दो के बेटे सिकंदर ने अपने पिता की मर्सिडीज गाड़ी देहलीगेट क्षेत्र के बागपत गेट निवासी अब्दुल अहद को बेच दी थी। अहद ने दो महीने बाद गाड़ी अमित थन्काचन पुत्र टीएम थन्काचन निवासी न्यू जीटीबी नगर लुधियाना पंजाब को बेच दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह गाड़ी बद्दो के नाम थी और वो उस समय जेल में था, जिसके चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता था। अमित ने कुख्यात बद्दो के नाम का फर्जी सेल लेटर बनवाया और केरल के रजिस्ट्रेशन पर गाड़ी अपने नाम कर ली। यह गाड़ी फिलहाल अमित के भाई के पास केरल में चल रही है।

28 मार्च 2019 को बद्दो पुलिस कस्टडी से भाग गया था, जिसके बाद से उसका बेटा सिकंदर लापता है। 19 महीने बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस द्वारा बद्दो के घर की कुर्की की गई और फिर उसे ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने बद्दो की मर्सिडीज का पता लगाया, जोकि केरल में चलती मिली।

यह भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल: दोहरे हत्याकांड से दहला ब्रह्मपुरी, प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पति को दी खौफनाक मौत

ब्रह्मपुरी पुलिस ने जांच पड़ताल की और अब्दुल अहद के शिकायती पत्र पर पंजाब के अमित के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का दावा है कि अमित को गिरफ्तार करके बद्दो की मर्सिडीज गाड़ी को कब्जे में लिया जाएगा। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना कि पुलिस ने जांच के बाद ही अमित पर मुकदमा लिखा है। पुलिस बद्दो की गाड़ी को केरल से लाएगी।

केरल में चल रही बद्दो की मर्सिडीज
बद्दो की मर्सिडीज केरल में चल रही है, जिस पर फर्जी तरीके से केरल का रजिस्ट्रेशन नंबर डाला हुआ है। बताया गया कि बद्दो के नाम से ही सेल लेटर तैयार कराया गया है, जिस पर बद्दो के हस्ताक्षर होना दर्शा दिया है। पुलिस ने कचहरी से बद्दो के अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर से मिलान भी कराने की बात कही है। वहीं, बद्दो की कार खरीदने वाले मेरठ के अब्दुल अहद ने भी बताया है कि फर्जी सेल लेटर बनाकर ही मर्सिडीज को नाम कराया गया है।

डिपिन सूरी की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
मेरठ। बदन सिंह बद्दो की फरारी में ट्रांसपोर्ट व्यापारी डिपिन सूरी निवासी सुपरटेक पामग्रीन को पुलिस मुख्य आरोपी बता रही है। पुलिस डिपिन सूरी को बद्दो की फरारी में जेल भेज चुकी है। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने सूरी पर दर्ज आपराधिक मुकदमों का रिकॉर्ड खंगाला व उसकी हिस्ट्रीशीट की फाइल तैयार कर ली, जिसे ब्रह्मपुरी पुलिस ने डीएम और एसएसपी को भेज दिया। अधिकारियों के हस्ताक्षर होते ही सूरी ब्रह्मपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर बन जाएगा। एसपी सिटी का कहना है कि सूरी पर गैंगेस्टर 14 ए के तहत भी जल्द कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed