- सदर और मवाना तहसीलदार को दिए गए निर्देश
मेरठ। एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने सदर और मवाना तहसीलदार को निर्देश दिए है कि जनपद की छह पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस प्राप्त कराएं। यह कार्रवाई मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग के 19 सितंबर 2025 के निर्देशों पर की गई है।
उक्त राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया गया है उनमें भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी, कर्तव्य राष्ट्रीय पार्टी, नकी भारतीय एकता पार्टी, नेशनल लोकमत पार्टी, समग्र विकास पार्टी और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट सेक्युलर शामिल हैं। आयोग ने निर्देश दिया है कि इन दलों के अध्यक्षों को विशेष वाहक के माध्यम से कारण बताओ नोटिस उपलब्ध कराए जाएं और प्राप्ति रसीद तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि नोटिस की प्रतियां संबंधित तहसील मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की कार्यवाही पारदर्शिता एवं निर्वाचन नियमों के अनुपालन के लिए की जा रही है।