{"_id":"57781d424f1c1bd24979b96c","slug":"crime-branch","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्राइम ब्रांच ने व्यापारी उठाया, अपहरण का शोर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
    क्राइम ब्रांच ने व्यापारी उठाया, अपहरण का शोर
 
            	    अमर उजाला ब्यूरों             
                                                
                        
       Updated Sun, 03 Jul 2016 02:15 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        अपहरण के मामले में पहुंचे व्यापारी 
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
 
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 नवीन मंडी में शनिवार दोपहर कुछ लोग एक चीनी व्यापारी को सूमो में डालकर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज देखी तो पता चला कि चीनी के ट्रक लूट के मामले में क्राइम ब्रांच व्यापारी को पूछताछ के लिए ले गई है। हालांकि शाम को व्यापारी को छोड़ दिया गया था।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
शनिवार दोपहर एक बजे दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में एक चीनी व्यापारी की फर्म पर कुछ लोग टाटा सूमो में आए। इसके बाद ने व्यापारी को सूमो में बैठाकर ले गए। इस पर मंडी में चीनी व्यापारी के अपहरण का शोर मच गया। आसपास की दुकानें बंद हो गईं। व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता को मामले की जानकारी दी। व्यापारियों ने एक व्यापारी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी और पुलिस को सूचना दी। फुटेज देखने के बाद सीओ ब्रह्मपुरी ने बताया कि यह अपहरण का मामला नहीं है। मवाना में कुछ दिन पूर्व हुई चीनी से भरे एक ट्रक लूट के मामले में क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए व्यापारी को ले गई है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि शाम सात बजे व्यापारी को छोड़ दिया गया है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मैं तो घबरा गया था
दुकान में मौजूद व्यापारी के चाचा ने बताया कि सूमो सवार लोगों ने दुकान में आते ही उनका मोबाइल ले लिया। इस पर वे घबरा गए और दुकान से बाहर व्यापारियों को बुलाने के लिए चले गए। इस बीच लोग उनके भतीजे को कार में डालकर ले गए। विरोध किया तो उन्होंने सिर्फ यह बताया कि वे सरकारी लोग हैं। पूछताछ को ले जा रहे हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ले जाने का तरीका ठीक नहीं
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि यदि पुलिस या क्राइम ब्रांच को पूछताछ के लिए ले जाना था तो वह व्यापारियों को विश्वास में लेकर अपना परिचय देकर ले जाते। ऐसा करने से अपहरण का शोर नहीं मचता। इस तरह व्यापारी को ले जाने का तरीका ठीक नहीं था। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                शनिवार दोपहर एक बजे दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में एक चीनी व्यापारी की फर्म पर कुछ लोग टाटा सूमो में आए। इसके बाद ने व्यापारी को सूमो में बैठाकर ले गए। इस पर मंडी में चीनी व्यापारी के अपहरण का शोर मच गया। आसपास की दुकानें बंद हो गईं। व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता को मामले की जानकारी दी। व्यापारियों ने एक व्यापारी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी और पुलिस को सूचना दी। फुटेज देखने के बाद सीओ ब्रह्मपुरी ने बताया कि यह अपहरण का मामला नहीं है। मवाना में कुछ दिन पूर्व हुई चीनी से भरे एक ट्रक लूट के मामले में क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए व्यापारी को ले गई है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि शाम सात बजे व्यापारी को छोड़ दिया गया है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            मैं तो घबरा गया था
दुकान में मौजूद व्यापारी के चाचा ने बताया कि सूमो सवार लोगों ने दुकान में आते ही उनका मोबाइल ले लिया। इस पर वे घबरा गए और दुकान से बाहर व्यापारियों को बुलाने के लिए चले गए। इस बीच लोग उनके भतीजे को कार में डालकर ले गए। विरोध किया तो उन्होंने सिर्फ यह बताया कि वे सरकारी लोग हैं। पूछताछ को ले जा रहे हैं।
ले जाने का तरीका ठीक नहीं
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि यदि पुलिस या क्राइम ब्रांच को पूछताछ के लिए ले जाना था तो वह व्यापारियों को विश्वास में लेकर अपना परिचय देकर ले जाते। ऐसा करने से अपहरण का शोर नहीं मचता। इस तरह व्यापारी को ले जाने का तरीका ठीक नहीं था। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी।

