UP: महिला डॉक्टर ने ठगे 4.5 लाख, BSc में एडमिशन के नाम पर युवक को ऐसे फंसाया, अब पीड़ित ने SSP से लगाई गुहार
Fraud Case : महिला डॉक्टर ने एक युवक के साथ मिलकर ठगी कर ली। महिला डॉक्टर ने बीएससी में एडमिशन कराने के नाम पर युवक से 4.5 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
विस्तार
अमरोहा निवासी महिला डॉक्टर और एक अन्य युवक पर बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप लगा है। पीड़ित युवक का कहना है कि पिछले छह साल से आरोपी उसे चक्कर कटा रहे हैं। वहीं, एसएसपी ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
इंचौली के सिखैड़ा निवासी हिरदेश ने बताया कि लगभग छह साल पहले वह गजरौला स्थित एक नर्सिंग होम में काम करता था। आरोप है कि नौकरी छोड़ने के कुछ दिनों बाद अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर फातिमा और अकरम हिरदेश के पास पहुंचे और उसका बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कराने का दावा किया। आरोपियों ने एडमिशन कराने के नाम पर हिरदेश से चार लाख 60 हजार की रकम हड़प ली।
यह भी पढ़ें: कातिल पिता: छुरी से रेत दिया बेटी का गला, बोला-कई बार मना किया ऐसा काम मत कर; पर वो नहीं मानी, मार डाला
पीड़ित का कहना है कि जब एग्जाम देने के लिए वह कॉलेज में गया तो उसे पता चला कि उसका एडमिशन ही नहीं कराया गया है। पीड़ित युवक का कहना है कि पिछले छह साल से वह आरोपियों से अपनी रकम वापस मांग रहा है। जिसकी एवज में एक बार उन्होंने एक चेक भी दिया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया। अब आरोपी रकम देने से मुकर गए हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर कप्तान ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Murder: मेरी दाढ़ी का तो ख्याल कर! हत्यारा पिता बोला-बेटी को दी थी इज्जत की दुहाई, सिर्फ ये था सहनुमा का कसूर