{"_id":"697bd0572fe09d73fb00b9ba","slug":"fire-breaks-out-in-spare-parts-warehouse-family-trapped-upstairs-rescued-using-ladder-meerut-news-c-14-1-mrt1051-1094289-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग, ऊपर फंसे परिवार को सीढ़ी लगाकर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग, ऊपर फंसे परिवार को सीढ़ी लगाकर निकाला
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर बाजार थाना क्षेत्र के सोतीगंज स्थित न्यू ऑटो स्पेयर पार्ट्स के एक गोदाम में बृहस्पतिवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसने देखते ही देखते पूरे बेसमेंट को अपनी चपेट में ले लिया और ऊपर की मंजिल पर रह रहा परिवार फंस गया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ दिखाते हुए सीढ़ी लगाकर और छतों के रास्ते परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया।
सोतीगंज मार्केट में अनीस खान व फहीम खान के मकान में बनी दुकान और बेसमेंट को रजबन निवासी रवि मलिक ने किराए पर ले रखा है। रवि ने इस बेसमेंट को बाइक व स्कूटी के प्लास्टिक पार्ट्स का गोदाम बना रखा था। बृहस्पतिवार दोपहर अचानक बेसमेंट से धुआं निकलता देख अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने निजी पाइपों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन प्लास्टिक का सामान होने के कारण लपटें विकराल होती गईं। हादसे के वक्त मकान की दूसरी मंजिल पर अनीस खान की पत्नी और बेटे बॉबी और जुन्नू मौजूद थे। आग की लपटें मुख्य रास्ते तक पहुंचने के कारण परिवार ऊपर ही फंस गया और धुएं से दम घुटने लगा। परिजनों के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने हिम्मत दिखाई और बाहर से सीढ़ियां लगाकर व बराबर के मकानों की छतों के रास्ते सभी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिजली विभाग से संपर्क कर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कराई।
4 घंटे चला ऑपरेशन, एयर पाइप का लिया सहारा
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गोदाम में अत्यधिक प्लास्टिक होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने लगातार पानी की बौछारें कीं। बेसमेंट में जमा जहरीले धुएं को निकालने के लिए विशेष एयर पाइप का सहारा लिया गया तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।
धूप सेकने बाहर निकला था मालिक का बेटा
दुकान के मालिक रवि मलिक उस समय वहां मौजूद नहीं थे। उनका बेटा ऋषि दुकान पर था लेकिन वह भी धूप सेकने के लिए दुकान के बाहर खड़ा था। वहीं अनीस खान अपने गैराज पर थे। जब ऊपर रह रहे परिवार ने चिल्लाना शुरू किया तब ऋषि दुकान की ओर भागा और उसे पता चला कि उसके ही बेसमेंट में आग लग चुकी है।
धुएं के गुबार से मोहल्ले में दहशत
प्लास्टिक जलने से निकले काले और जहरीले धुएं के कारण आसपास के घरों में रहना मुश्किल हो गया। दम घुटने और सांस लेने में तकलीफ के कारण पड़ोसी अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए। समय रहते लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस अब नुकसान का आकलन और सुरक्षा मानकों की जांच कर रही है।
Trending Videos
सोतीगंज मार्केट में अनीस खान व फहीम खान के मकान में बनी दुकान और बेसमेंट को रजबन निवासी रवि मलिक ने किराए पर ले रखा है। रवि ने इस बेसमेंट को बाइक व स्कूटी के प्लास्टिक पार्ट्स का गोदाम बना रखा था। बृहस्पतिवार दोपहर अचानक बेसमेंट से धुआं निकलता देख अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने निजी पाइपों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन प्लास्टिक का सामान होने के कारण लपटें विकराल होती गईं। हादसे के वक्त मकान की दूसरी मंजिल पर अनीस खान की पत्नी और बेटे बॉबी और जुन्नू मौजूद थे। आग की लपटें मुख्य रास्ते तक पहुंचने के कारण परिवार ऊपर ही फंस गया और धुएं से दम घुटने लगा। परिजनों के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने हिम्मत दिखाई और बाहर से सीढ़ियां लगाकर व बराबर के मकानों की छतों के रास्ते सभी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिजली विभाग से संपर्क कर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
4 घंटे चला ऑपरेशन, एयर पाइप का लिया सहारा
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गोदाम में अत्यधिक प्लास्टिक होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने लगातार पानी की बौछारें कीं। बेसमेंट में जमा जहरीले धुएं को निकालने के लिए विशेष एयर पाइप का सहारा लिया गया तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।
धूप सेकने बाहर निकला था मालिक का बेटा
दुकान के मालिक रवि मलिक उस समय वहां मौजूद नहीं थे। उनका बेटा ऋषि दुकान पर था लेकिन वह भी धूप सेकने के लिए दुकान के बाहर खड़ा था। वहीं अनीस खान अपने गैराज पर थे। जब ऊपर रह रहे परिवार ने चिल्लाना शुरू किया तब ऋषि दुकान की ओर भागा और उसे पता चला कि उसके ही बेसमेंट में आग लग चुकी है।
धुएं के गुबार से मोहल्ले में दहशत
प्लास्टिक जलने से निकले काले और जहरीले धुएं के कारण आसपास के घरों में रहना मुश्किल हो गया। दम घुटने और सांस लेने में तकलीफ के कारण पड़ोसी अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए। समय रहते लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस अब नुकसान का आकलन और सुरक्षा मानकों की जांच कर रही है।
