CA Exam Result: मेरठ की हरलीन ने राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की 9वीं रैंक, कई विद्यािर्थयों का प्रदर्शन रहा शानदार
चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा परिणाम में मेरठ के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरलीन कौर कक्कड़ ने शहर में टॉप करते हुए ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की। राघव, अनंत, आदित्य और वर्तिका ने भी उत्तम प्रदर्शन कर मेरठ का मान बढ़ाया।
                            विस्तार
मेरठ में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा परिणाम में मेरठ के छात्रों ने परचम लहराया है। जिले में हरलीन कौर कक्कड़ ने 473 अंकों के साथ प्रथम स्थान और राष्ट्रीय 9वीं रैंक प्राप्त की है।
रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता और मेरठ ब्रांच अध्यक्ष सीए अजय गुप्ता ने बताया कि मेरठ जिले से फाइनल में ग्रुप-1 में 123 ने परीक्षा दी। इनमें 37 सफल रहे। ग्रुप-2 में 55 में से 18 पास हुए। संयुक्त ग्रुप में 53 में 15 सफल रहे।
राघव अरोड़ा 388 अंकों के साथ द्वितीय, अनंत जैन 362 के साथ तृतीय, आदित्य वत्स 354 के साथ चौथा और वर्तिका गुप्ता 335 के साथ पांचवां स्थान पाकर मेरठ का नाम रोशन किया। ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए विशु शर्मा और सिकासा अध्यक्ष सीए ज्ञाति गुप्ता ने बताया कि ग्रुप-1 में 93,074 में से 8,780 पास हुए। ग्रुप-2 में 69,768 में से 18,938 सफल हैं। इस बार परिणाम काफी बेहतर रहा है।
यह भी पढ़ें: साैरभ हत्याकांड: कैब चालक की कोर्ट में गवाही, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर नीले ड्रम में सील किया था पति का शव
पापा का बिजनेस संभालने के साथ प्रैक्टिस करूंगी : हरलीन
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                सोतीगंज निवासी हरलीन कौर कक्कड़ के सीए बनने से परिवार में खुशी की लहर है। हरलीन के पिता चिरंजीव सिंह कक्कड़ बिजनेसमैन और मम्मी मीनू कक्कड़ न्यूट्रीशनिस्ट हैं। साइंस बैकग्राउंड के साथ हरलीन ने सोफिया से इंटर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए परिवार का नाम रोशन किया था।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                हरलीन ने वर्ष 2019 से सीए की तैयारी शुरू की। हरलीन परिवार में पहली सीए बनी हैं। हरलीन ने बताया कि मम्मी का सपना था कि मैं सीए बनूं। आज मम्मी की इच्छा ही पूरी हो गई। डीयू के आत्मराम सनातन धर्म कॉलेज से स्नातक हरलीन कौर का पसंदीदा विषय फाइनेंस है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                इसमें उन्होंने 95 फीसदी अंक पाए हैं। हरलीन को बेहतर करने की प्रेरणा अपनी बहन जसलीन से मिली। हरलीन ने बताया कि वह पापा का बिजनेस संभालने के साथ सीए प्रैक्टिस भी करेंगी। सीए बहुत मुश्किल नहीं है। बस निरंतर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें।
मेरठ में 231 छात्रों ने दी परीक्षा, 70 हुए सफल
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                मेरठ ब्रांच के सह-अध्यक्ष सीए नितिन मलिक एवं सचिव सीए शशांक गुप्ता के अनुसार सीए फाइनल में मेरठ जिले से ग्रुप-1 में 123 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 37 सफल हुए। ग्रुप-2 में 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 18 सफल रहे। संयुक्त ग्रुप में 53 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 15 पास हुए।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                कुल 231 छात्र-छात्राओं ने मेरठ से फाइनल की परीक्षा दी और 70 सफल होकर वे सीए बन गए। हरलीन कौर कक्कड़ ने 473 अंकों के साथ मेरठ में प्रथम रही। देशभर में नौंवी रैंक पाई है। राघव अरोड़ा 388 अंकों के साथ मेरठ में द्वितीय, अनंत जैन 362 अंकों से तृतीय, आदित्य वत्स ने 354 अंक लेकर चाैथे, वर्तिका गुप्ता 335 अंकों से पांचवें स्थान पर रहीं।
मेरठ ब्रांच के कोषाध्यक्ष सीए विशु शर्मा एवं सिकासा अध्यक्ष सीए ज्ञाति गुप्ता के अनुसार सीए इंटरमीडिएट में मेरठ जिले में दोनों समूह में 85 छात्रों ने पेपर दिए और नौ पास हुए। प्रथम ग्रुप में 160 और द्वितीय ग्रुप में 106 छात्रों ने पेपर दिए और इनमें से क्रमश: 21 एवं 48 विद्यार्थी सफल रहे। श्रेया सिंघल 600 में से 393 अंक पाकर मेरठ में प्रथम रहीं। 374 अंकों से तरंग बंसल द्वितीय, 369 अंकों से मयंक कुमार तृतीय रहे। भूमि तिवारी ने 321 अंकों से चौथे एवं 318 पाकर यश यादव पांचवें स्थान पर रहे।
उत्सव बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
सिविल लाइंस क्षेत्रांतर्गत राजलोक निवासी उत्सव अमितेंदु अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा पास कर ली। सोमवार को परीक्षा का परिणाम आया जिसमें 16.23 फीसदी अभ्यर्थियों को ही सफलता मिली है। उत्सव ने बिना किसी कोचिंग के यह परीक्षा स्वाध्याय से पास की है। इससे परिवार में खुशी का माहाैल है।
सीए फाउंडेशन में सौम्या प्रथम, रितिका द्वितीय
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                मेरठ ब्रांच के सिकासा सदस्य सीए धीरज बिथ्थर एवं कार्यकारी सदस्य सीए आशीष अनेजा के अनुसार सीए फाउंडेशन में मेरठ से चार सौ छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी और 53 पास हुए। मेरठ में सौम्या ने चार सौ अंकों में से 336 अंक पाते हुए प्रथम, रितिका ने 308 अंक पाकर द्वितीय और क्षितिज ने 290 अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                वैभव मारवाह ने मां की मेहनत से सीए फाइनल में पाई सफलता 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                पल्लवपुरम फेज-वन निवासी वैभव मारवाह ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। ग्रुप-वन में फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में 53 और एडवांस्ड फाइनेंशियल मैनेजमेंट में 63 अंक सहित कुल 156 अंक हासिल कर वैभव ने यह मुकाम पाया। यह उपलब्धि उनके परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। वैभव के सिर से कम उम्र में ही पिता का साया उठ गया था। मां नेपरिवार की जिम्मेदारी संभाली।