साैरभ हत्याकांड: कैब चालक की कोर्ट में गवाही, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर नीले ड्रम में सील किया था पति का शव
मेरठ में सौरभ हत्याकांड की सुनवाई के दौरान कैब चालक ने कोर्ट में अहम बयान दिए। आरोप है कि पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ सौरभ की हत्या कर शव को नीले ड्रम में सीमेंट से सील किया था। दोनों जेल में हैं और मुस्कान गर्भवती है।
                            विस्तार
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड मामले में आज अदालत में अहम गवाही होगी। कैब चालक ने बयान दिया कि सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। आरोप है कि हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव को कई टुकड़ों में काटकर एक बड़े नीले प्लास्टिक ड्रम में भरा और उसे सीमेंट से सील कर दिया था, ताकि बदबू और शक पैदा न हो।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल के बीच लंबे समय से नजदीकियां थीं। सौरभ के बीच में होने से दोनों को रिश्ते में बाधा महसूस होती थी। इसी वजह से दोनों ने हत्या की साजिश रची और घटना को पूरी सोच-समझकर अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: Ganga Snan: गंगा किनारे उमड़ रहा श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब, एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, दीपदान आज
फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। मुस्कान गर्भवती है। यह बच्चा सौरभ का है या साहिल का? इस पर चर्चा तेज है। पुलिस ने कहा कि यह विषय मेडिकल और डीएनए रिपोर्ट से स्पष्ट होगा, इसलिए इस पर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की जा सकती है। फिलहाल इस मामले कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अभी तक ड्रम बेचने वाले, मेडिकल स्टोर संचालक, चाकू विक्रेता की गवाई भी पूरी हो चुकी है।