Meerut: पुलिस चौकी के पास ऑटो चालक की पीटकर हत्या, आराम फरमाती रही पुलिस
मेरठ के खरखौदा लोहियानगर थाने की फफूंडा गांव में पुलिस चौकी के समीप सड़क किनारे गजेंद्र कश्यप की लोहे की रोड से पीटकर हत्या कर दी गई।


विस्तार
मेरठ के खरखौदा लोहियानगर थाने की फफूंडा गांव में पुलिस चौकी के समीप सड़क किनारे गजेंद्र कश्यप की लोहे की रोड से पीटकर हत्या कर दी गई। गर्मी से बचने के लिए स्विमिंग पूल के दफ्तर में लगे एयर कंडीशनर में पुलिस आराम फरमाती रही।
कई घंटे बाद पुलिस को हुई वारदात की जानकारी हुई। मृतक के भाई पिंटू ने गांव के ही ऑटो मैकेनिक विपिन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने हत्यारोपी विपिन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
गांव फफूंडा निवासी पिंटू कश्यप के अनुसार उसका बड़ा भाई गजेंद्र (50) ऑटो चलाता था। रविवार शाम को पड़ोस का ही विपिन किसी काम के बहाने थ्री व्हीलर से गजेंद्र को अपने साथ ले गया था। बाद में पुलिस चौकी के समीप सड़क किनारे दोनों ने शराब पी तथा किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। जिसमें विपिन ने लोहे की रोड से उसके भाई के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: दरकते रिश्ते: नाजायज संबंध की कटार से काट रहे रिश्तों की डोर, मेरठ में हुईं ये सनसनीखेज वारदातें
किसी ग्रामीण की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गजेंद्र को एक निजी अस्पताल में चिकित्सक के यहां दिखाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कई घंटे बाद पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस अस्पताल पहुंची। बाद में पुलिस ने मृतक पक्ष की तहरीर पर विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली तथा रविवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस सतर्क होती तो गजेंद्र की जान बच सकती थी। जहां चौकी के बाहर ही गजेंद्र पर एक के बाद एक लोहे की रोड से कई वार किए गए, लेकिन चौकी पर तैनात पुलिस स्विमिंग पूल के एयर कंडीशनर दफ्तर में आराम फरमाती रही। घटना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही हुई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस चौकी के पास घटना हुई, इस संबंध में सीओ कोतवाली से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।