{"_id":"6903a1eb2e8412152a00744d","slug":"meerut-got-his-wife-married-to-another-young-man-handed-over-three-children-too-2025-10-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: अपनी पत्नी का दूसरे युवक से कराया निकाह, तीन बच्चे भी सौंप दिए, प्यार नहीं कुछ और है वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Meerut: अपनी पत्नी का दूसरे युवक से कराया निकाह, तीन बच्चे भी सौंप दिए, प्यार नहीं कुछ और है वजह
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ             
                              Published by: मोहम्मद मुस्तकीम       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:06 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                सरूरपुर के एक गांव में यह अनोखा निकाह चर्चा का विषय बन गया है। पहले पति ने अपनी मर्जी से लिखकर दिया कि दूसरा पति जब तक चाहे, उसकी पत्नी को अपने साथ रख सकता है। संपत्ति बचाने के लिए पति ने यह फैसला लिया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        निकाह के बाद विदा हुई महिला। सांकेतिक तस्वीर।
                                    - फोटो : इंस्टाग्राम@zairawasim_ 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह और लगातार झगड़ों से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का दूसरे युवक से निकाह करा दिया। समाज के सामने पत्नी और तीन बच्चों को भी दूसरे युवक को ही सौंप दिया। यह अनोखा मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
  
                                                                                                                         
                                                जानकारी के अनुसार, गांव निवासी पीड़ित का अपने परिजनों से लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। उसका कहना है कि रिश्तेदार उसके ससुरालियों द्वारा बनाए गए मकान और जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। आरोप है कि उन्होंने उस पर हमला भी कराया, ताकि उसकी पत्नी को झूठे केस में फंसा सकें और संपत्ति पर कब्जा कर सकें। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            
विज्ञापन
  
                           
                            विज्ञापन
                            
                                
                            
                            
                        
                                                                                                                         
                                                लगातार तनाव और झगड़ों से परेशान होकर व्यक्ति ने समाज के सामने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी पत्नी और तीन बच्चों को एक युवक के हवाले कर दिया। बताया गया कि दोनों की रजामंदी से यह निकाह संपन्न कराया गया। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            
                                                                                                                         
                                                पीड़ित ने पुलिस को लिखकर दिया कि उसकी पत्नी और उसका नया पति जब तक साथ रहना चाहें, रह सकते हैं। उसे इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है और वह उनके सुखमय जीवन की कामना करता है। साथ ही उसने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति उसकी पूर्व पत्नी या उसके नए पति को परेशान करे तो पुलिस कार्रवाई करे। एसओ अजय शुक्ला का कहना है कि आपसी समझौते के तहत निकाह कराया गया है। यदि कोई परेशान करता है तो कार्रवाई की जाएगी।