{"_id":"681da7f92ab5e477c50711c2","slug":"meerut-i-will-chop-and-bury-you-in-the-ground-bahu-attacks-her-mother-in-law-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ वाली ने नीले ड्रम में डाला था, मैं काट कर जमीन में दबा दूंगी, सास पर हमला कर बहू ने दी धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ वाली ने नीले ड्रम में डाला था, मैं काट कर जमीन में दबा दूंगी, सास पर हमला कर बहू ने दी धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 09 May 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरनगर जनपद निवासी विवाहिता को प्रेमी के साथ घूमने से मना करने पर हुए विवाद में विवाहिता ने अपने पति व सास को चाकू से वार कर घायल कर दिया। उसने सास की हत्या कर जमीन में दबाने की धमकी दे डाली।

नीला ड्रम- सौरभ हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
प्रेमी के साथ घूमने से मना करने पर हुए विवाद में पत्नी ने अपने पति व सास को चाकू से वार कर घायल कर दिया। विवाहिता ने कहा कि प्रेमी के साथ जाने से उसे कोई नही रोक सकता। धमकी दी कि मेरठ वाली ने तो नीले ड्रम में डाला था, मैं काट कर जमीन में दबा दूंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के सफीपुर पट्टी निवासी नीरज कुमार की पत्नी गुरुवार को प्रेमी के साथ घूमने से मना करने पर अपने पति व सास पर आग बबूला हो गई। गुस्से में आई विवाहिता ने अपने पति नीरज कुमार व सास को चाकू से वार कर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 9 मई को आपके शहर में क्या हुआ
विवाहिता ने पति व सास को धमकी देते हुए कहा कि उसे उसके प्रेमी के साथ जाने से कोई नही रोक सकता। उसे प्रेमी के साथ जाने से रोका तो चाकू से काट कर जमीन में दबा दूंगी। कहा कि मेरठ वाली ने तो नीले ड्रम में डाला था, मैं तो काट कर घर में ही जमीन में दबा दूंगी।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी खुलेआम सिगरेट पीती है। उनके व परिवार वालों के साथ दुर्व्यहार, गाली-गलौज व गलत भाषा का प्रयोग करती है। रोजाना अपने प्रेमी के साथ घूमने जाती है। घायल पति नीरज कुमार ने तहरीर कोतवाली में देकर अपनी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी खुलेआम सिगरेट पीती है। उनके व परिवार वालों के साथ दुर्व्यहार, गाली-गलौज व गलत भाषा का प्रयोग करती है। रोजाना अपने प्रेमी के साथ घूमने जाती है। घायल पति नीरज कुमार ने तहरीर कोतवाली में देकर अपनी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।