{"_id":"681c95f3a1c16605f10ce4b2","slug":"voting-for-student-parliament-counting-of-votes-will-be-done-today-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-145178-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: छात्र संसद के लिए मतदान, आज होगी मतगणना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: छात्र संसद के लिए मतदान, आज होगी मतगणना
विज्ञापन


Trending Videos
14 प्रत्याशियों और 309 वोटर अपने मत का किया प्रयोग
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छात्र संसद के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। 14 प्रत्याशियों और 309 वोटर अपने मत का प्रयोग किया।
छात्र संसद के चुनाव की प्रक्रिया प्रधानाचार्य मोहन सिंह और शिशु भारती प्रमुख अशोक कुमार के संचालन में संपन्न हुई। विद्यार्थियों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सेनापति, उपसेनापति, मंत्री, उपमंत्री, वंदना प्रमुख के पद के लिए पर्चा जमा किए। चुनाव में तबला, टमाटर, घड़ा, शेर, कमल का फूल, कार, जग, जीप, अंगूर, नाशपाती, दीपक, थरमस, पुस्तक, लड़का, लौकी, केला, हाथ का पंजा, माला, गाय, रेलगाड़ी, बस, सूरज, कबूतर, सेब, नाव, ताला, छाता, तोता, आम, गेंद, हाथी, चाबी, साइकिल, घड़ी आदि चुनाव चिह्न आवंटित किए। 400 वोटरों में से 309 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान 77.25 प्रतिशत रहा। प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर से संपर्क कर चुनाव प्रचार किया व अपने पक्ष में वोट डालने को प्रेरित किया। मतगणना 9 मई 2025 को होगी। इस दौरान नीलम, अंशिका, आनंद, आकांक्षा, भावना, किरन आदि का सहयोग रहा।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छात्र संसद के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। 14 प्रत्याशियों और 309 वोटर अपने मत का प्रयोग किया।
छात्र संसद के चुनाव की प्रक्रिया प्रधानाचार्य मोहन सिंह और शिशु भारती प्रमुख अशोक कुमार के संचालन में संपन्न हुई। विद्यार्थियों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सेनापति, उपसेनापति, मंत्री, उपमंत्री, वंदना प्रमुख के पद के लिए पर्चा जमा किए। चुनाव में तबला, टमाटर, घड़ा, शेर, कमल का फूल, कार, जग, जीप, अंगूर, नाशपाती, दीपक, थरमस, पुस्तक, लड़का, लौकी, केला, हाथ का पंजा, माला, गाय, रेलगाड़ी, बस, सूरज, कबूतर, सेब, नाव, ताला, छाता, तोता, आम, गेंद, हाथी, चाबी, साइकिल, घड़ी आदि चुनाव चिह्न आवंटित किए। 400 वोटरों में से 309 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान 77.25 प्रतिशत रहा। प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर से संपर्क कर चुनाव प्रचार किया व अपने पक्ष में वोट डालने को प्रेरित किया। मतगणना 9 मई 2025 को होगी। इस दौरान नीलम, अंशिका, आनंद, आकांक्षा, भावना, किरन आदि का सहयोग रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन