सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Saiyara showed the struggle of women who suffer the pain of divorce, Juhi Babbars brilliant acting

Meerut: 'सैयारा' ने दिखाई तलाक का दंश झेलने वाली महिलाओं की कशमकश, जूही बब्बर का शानदार अभिनय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 01 Jul 2025 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार

''पहली शादी उसने अपने से 24 साल बड़े प्रोफेसर से उसकी बीवी व बच्चे होने के बावजूद की। कुछ समय बाद प्रोफेसर के बच्चों को पता चला तो वो खुद सैयारा के घर उसे मारने पहुंच गया। 

Meerut: Saiyara showed the struggle of women who suffer the pain of divorce, Juhi Babbars brilliant acting
नाटक का मंचन करतीं जूही बब्बर - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अमर उजाला की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जूही बब्बर ने विद लव आपकी सैयारा नाटक का मंचन किया। जूही ने अपने शानदार अभिनय से समा बांध दिया। 
विज्ञापन
Trending Videos


तलाक का दंश झेलने वाली महिला किस तरह की कशमकश में जिंदगी गुजारती है। क्या जद्दोजहद उसकी जिंदगी में चलती है। वो कैसे उससे निपटती है और फिर से खुद को कैसे खड़ा करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तलाक के बाद सैयारा ने अकेले जीने और आगे बढ़ने की चुनौतियों का बखूबी सामना किया। सैयारा के इस किरदार को अभिनेत्री जूही बब्बर ने मंच पर जीवंत कर दिया। अपने अभिनय के विभिन्न रंगों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: यूट्यूब से सीखकर इंटर पास युवक प्रिंटर से छाप रहे थे जाली नोट, 15 लाख की करेंसी बरामद, दो पकड़े
 

Meerut: Saiyara showed the struggle of women who suffer the pain of divorce, Juhi Babbars brilliant acting
नाटक का मंचन करतीं जूही बब्बर - फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला की ओर से मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में जूही बब्बर ने विद लव आपकी सैयारा नाटक का मंचन किया। जूही बब्बर ने ही इस नाटक का निर्देशन व लेखन किया है। नाटक की कहानी सैयारा की किताब के पन्नों से शुरू होती है, जो असल में उसके अतीत के पन्नों पर लिखी हुई थी।

एक बड़े कारोबारी की बेटी, मुंबई की एकल महिला सैयारा दो बार तलाक से उबरने के बाद अपनी इसी किताब के लिए परेशान है, जिसमें प्रकाशक अपने हिसाब से बदलाव करना चाहते हैं। ऐसे में सैयारा लोगों से रूबरू होते हुए अपने जीवन के पन्नों को खोलना शुरू करती है। सैयारा की दो बार शादी होती है। दोनों ही बार पति से प्रताड़ित होकर उसका तलाक हो जाता है।

Meerut: Saiyara showed the struggle of women who suffer the pain of divorce, Juhi Babbars brilliant acting
नाटक का मंचन करतीं जूही बब्बर - फोटो : अमर उजाला
पहली शादी उसने अपने से 24 साल बड़े प्रोफेसर से उसकी बीवी व बच्चे होने के बावजूद की। कुछ समय बाद प्रोफेसर के बच्चों को पता चला तो वो खुद सैयारा के घर उसे मारने पहुंच गए।

इस बारे में उसने अपने पति से बात करनी चाही, तो वह इसे बखेड़ा बताकर तलाक देने की बात करता है। इस घटना से भीतर तक टूट चुकी सैयारा को माता-पिता से हौसला मिला। वह उसे दोबारा घर ले आए और जिंदगी जैसे फिर पटरी पर लौट आई हो। पिता अपना सारा कारोबार सैयारा को दे देते हैं।

Meerut: Saiyara showed the struggle of women who suffer the pain of divorce, Juhi Babbars brilliant acting
नाटक का मंचन करतीं जूही बब्बर - फोटो : अमर उजाला

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल हो चुकी सैयारा की जिंदगी में इस बार एक डॉक्टर आते हैं और दोनों का निकाह हो जाता है। सैयारा को पता चलता है कि उसके डॉक्टर पति के अस्पताल की एक नर्स उसके बच्चे की मां बनने वाली है। सैयारा उससे यह बताती है तो वह उल्टे उसे ही बुरा भला कहना शुरू कर देता है और सैयारा को तीन तलाक दे देता है। इसके बाद हर दूसरा आदमी उसे आसानी से उपलब्ध महिला समझकर उस पर गलत नजर रखता है। हालांकि जिंदगी की जद्दोजहद से वह हार नहीं मानती और उस पर गलत नजर रखने वालों को सबक भी सिखाती है।

तालियों से गूंजता रहा सभागार, दर्शक हंसे भी...रोए भी
माता-पिता की सलाह न मानकर सिर्फ आकर्षण में पड़कर लड़कियों का शादी करने लेना, मानसिक तनाव, तीन तलाक, जैसे गंभीर मुद्दों को भी जूही ने अपने अभिनय में ऐसे शामिल किया कि सभागार बार-बार तालियों से गूंजता रहा। भावपूर्ण दृश्यों ने दर्शकों ने जहां रुला दिया, वहीं जूही गुदगुदाने पर हास्य की फुहार भी फूटीं।

Meerut: Saiyara showed the struggle of women who suffer the pain of divorce, Juhi Babbars brilliant acting
नाटक का मंचन करतीं जूही बब्बर और उनके साथी कलाकार - फोटो : अमर उजाला

महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी पीड़ित
सैयारा बनीं जूही ने अपने अभिनय में मानसिक तनाव के दोनों पहलुओं को उजागर किया। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाएं किस तरह के मानसिक तनावों से गुजरती हैं, साथ ही यह कहा कि समाज में सिर्फ महिलाएं ही पीड़ित नहीं हैं बल्कि तमाम कारणों से पुरुष भी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं।

ऐसे लोगों से जब हम पूछते हैं कि कैसे हैं आप तो इनका जवाब होता कि आई एम ओके। सैयारा ने कहा कि ये जी ओके होता है न, ये बिल्कुल भी ओके नहीं होता। हमारे बीच रहने वाले ये लोग ओके बोलकर सब कुछ छिपा लेते हैं। जरूरत है दोस्तों, परिजनों से खुलकर बात करने की।

Meerut: Saiyara showed the struggle of women who suffer the pain of divorce, Juhi Babbars brilliant acting
नाटक का मंचन करतीं जूही बब्बर - फोटो : अमर उजाला

विश्वास से सींचा जाता है प्यार का पौधा
सैयारा ने अपनी कहानी में बताया कि सफल वैवाहिक जीवन के तीन स्तंभ हैं, प्यार, विश्वास और सम्मान। इनमें से एक भी पिलर हिला तो जिंदगी के रंग बिगड़ने लगते हैं। दुनिया में किसी भी धर्म, किसी भी देश, किसी भी भाषा के लोग हों, सबका आधार सिर्फ प्यार है।

प्यार एक ऐसा पौधा है, जिसे विश्वास से जितना सींचा जाए वह उतना ही बड़ा होता है। महिलाओं को जागरूक रहना चाहिए कार्यस्थल पर होने वाले इशारों के प्रति अंजान न रहें। कम उम्र में कई रिश्तेदार भी गलत नजर रखते हैं, उनसे भी सावधान रहें।

इन्होंने किया दीप प्रज्जवलन
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कुलसचिव अनिल यादव, शायर अजहर इकबाल, केएल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हरनीत खुराना और डॉ. वीरोत्तम तोमर।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed