{"_id":"697bcf84fc60727144041950","slug":"no-respite-from-cold-rain-likely-again-on-february-1-3-meerut-news-c-76-1-smrt1039-107259-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: सर्दी से राहत नहीं, 1-3 फरवरी को फिर बारिश की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: सर्दी से राहत नहीं, 1-3 फरवरी को फिर बारिश की संभावना
विज्ञापन
मेरठ..कंवलजीत..निकली धूप खिले लोगो के चेहरे.....संवाद
विज्ञापन
मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिन की शुरुआत घने बादलों के साथ हो रही है और सुबह से ही कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में अभी बना रहेगा। 1 और 3 फरवरी को वेस्ट यूपी में एक बार फिर बारिश की संभावना है जिससे ठंड का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद है। लोगों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
लगातार बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार को दिन में कुछ घंटों के लिए निकली गुनगुनी धूप ने थोड़ी राहत दी लेकिन शाम होते ही सर्दी का सितम फिर बढ़ गया। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान में भी कमी आने से ठिठुरन बढ़ गई है। ठंड और नमी के बढ़ते प्रभाव से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदूषण में गिरावट, वायु गुणवत्ता में सुधार
बारिश और ठंड के संयुक्त असर से वायु प्रदूषण के स्तर में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। हवा साफ होने के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखा जा रहा है जिससे लोगों को सांस संबंधी परेशानियों से कुछ राहत मिली है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एम शमीम के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों तक बादल छाए रहने और ठंड के तेवर बने रहने की संभावना है। सुबह के समय धुंध भी दिखाई दे रही है और धूप थोड़ी देर से निकलने की उम्मीद है।
वेस्ट यूपी में 1 और 3 फरवरी को फिर बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 1 और 3 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना बनी हुई है। यह मौसमी बदलाव मैदानी इलाकों में ठंड को और बढ़ाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला मैदानी इलाकों में शीत लहर को बनाए रखेगा, जिससे लोगों को सर्दी से तत्काल राहत मिलने की उम्मीद कम है।
मेरठ का एक्यूआई 100 के पार
बारिश के कारण बुधवार को मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 53 पर पहुंच गया था, जो जनवरी माह में सबसे कम दर्ज किया गया था। हालांकि पिछले चौबीस घंटों में मौसम में आए बदलाव के साथ एक्यूआई में फिर से बढ़ोतरी हुई है। यह 53 से बढ़कर 135 पर पहुंच गया है। अन्य क्षेत्रों में भी एक्यूआई में वृद्धि देखी गई है जैसे गंगानगर में 105, जयभीमनगर में 160, पल्लवपुरम में 141, बेगमपुल में 155 और दिल्ली रोड पर 160 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक एक्यूआई में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन ठंड का दौर जारी रहेगा।
Trending Videos
लगातार बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार को दिन में कुछ घंटों के लिए निकली गुनगुनी धूप ने थोड़ी राहत दी लेकिन शाम होते ही सर्दी का सितम फिर बढ़ गया। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान में भी कमी आने से ठिठुरन बढ़ गई है। ठंड और नमी के बढ़ते प्रभाव से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदूषण में गिरावट, वायु गुणवत्ता में सुधार
बारिश और ठंड के संयुक्त असर से वायु प्रदूषण के स्तर में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। हवा साफ होने के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखा जा रहा है जिससे लोगों को सांस संबंधी परेशानियों से कुछ राहत मिली है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एम शमीम के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों तक बादल छाए रहने और ठंड के तेवर बने रहने की संभावना है। सुबह के समय धुंध भी दिखाई दे रही है और धूप थोड़ी देर से निकलने की उम्मीद है।
वेस्ट यूपी में 1 और 3 फरवरी को फिर बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 1 और 3 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना बनी हुई है। यह मौसमी बदलाव मैदानी इलाकों में ठंड को और बढ़ाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला मैदानी इलाकों में शीत लहर को बनाए रखेगा, जिससे लोगों को सर्दी से तत्काल राहत मिलने की उम्मीद कम है।
मेरठ का एक्यूआई 100 के पार
बारिश के कारण बुधवार को मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 53 पर पहुंच गया था, जो जनवरी माह में सबसे कम दर्ज किया गया था। हालांकि पिछले चौबीस घंटों में मौसम में आए बदलाव के साथ एक्यूआई में फिर से बढ़ोतरी हुई है। यह 53 से बढ़कर 135 पर पहुंच गया है। अन्य क्षेत्रों में भी एक्यूआई में वृद्धि देखी गई है जैसे गंगानगर में 105, जयभीमनगर में 160, पल्लवपुरम में 141, बेगमपुल में 155 और दिल्ली रोड पर 160 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक एक्यूआई में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन ठंड का दौर जारी रहेगा।
