{"_id":"6976117e7c42fab1d70e4a1a","slug":"panchavati-cricket-academy-won-the-match-by-three-wickets-meerut-news-c-72-1-mct1009-147818-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से मैच जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से मैच जीता
विज्ञापन
पंचवटी क्रिकेट एकेडमी के मैच जीतने पर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित फोटो स्त्रोत एकेडमी
विज्ञापन
मेरठ। गाजियाबाद के जेएमसी क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे अंडर-13 हरिप्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पंचवटी क्रिकेट एकेडमी और डीआरजीपी ग्रेटर नोएडा के बीच मैच हुआ। इसमें पंचवटी की टीम ने तीन विकेट से जीत प्राप्त की।
मैच में टॉस जीतकर डीआरजीपी ग्रेटर नोएडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर पंचवटी एकेडमी को 134 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से श्रेयांश ने 49, रिशव ने 22, इब्राहिम ने 21 रन बनाए। पंचवटी एकेडमी के गेंदबाज शुभ गुर्जर ने चार, नव्या ने तीन व आर्यन ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 28.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से हर्ष राणा ने 35, इशांत ने 28, रोहन राणा ने 25 व राजन ने 18 रनों का योगदान दिया। डीआरजीपी के गेंदबाज निर्भय अंशुल ने दो-दो व कार्तिक, इब्राहिम, गौरव ने एक-एक विकेट लिया।
पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से मैच को जीता। मैच के मैन ऑफ द मैच शुभ गुर्जर, फाइट ऑफ द मैच श्रेयांश, बेस्ट बैट्समैन हर्ष राणा व बेस्ट बॉलर निर्भय को चुना गया। पंचवटी के कोच उमेश कुमार ने बताया कि पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया है।
Trending Videos
मैच में टॉस जीतकर डीआरजीपी ग्रेटर नोएडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर पंचवटी एकेडमी को 134 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से श्रेयांश ने 49, रिशव ने 22, इब्राहिम ने 21 रन बनाए। पंचवटी एकेडमी के गेंदबाज शुभ गुर्जर ने चार, नव्या ने तीन व आर्यन ने दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 28.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से हर्ष राणा ने 35, इशांत ने 28, रोहन राणा ने 25 व राजन ने 18 रनों का योगदान दिया। डीआरजीपी के गेंदबाज निर्भय अंशुल ने दो-दो व कार्तिक, इब्राहिम, गौरव ने एक-एक विकेट लिया।
पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से मैच को जीता। मैच के मैन ऑफ द मैच शुभ गुर्जर, फाइट ऑफ द मैच श्रेयांश, बेस्ट बैट्समैन हर्ष राणा व बेस्ट बॉलर निर्भय को चुना गया। पंचवटी के कोच उमेश कुमार ने बताया कि पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया है।
