{"_id":"5793be124f1c1bac59c4c4ab","slug":"route-diversion","type":"story","status":"publish","title_hn":"संभलकर निकलें, रूट डायवर्जन लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    संभलकर निकलें, रूट डायवर्जन लागू
 
            	    अमर उजाला ब्यूरों             
                                                
                        
       Updated Sun, 24 Jul 2016 02:08 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        रूट डायवर्जन 
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एनएच-58 पर कांवड़ियों की संख्या देखते हुुए शनिवार (23 जुलाई) रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया। एसपी ट्रैफिक किरण यादव ने बताया कि 23 जुलाई की रात 12 से दो अगस्त शाम छह बजे तक डायवर्जन रहेगा। एनएच-58 (दिल्ली- देहरादून हाईवे) पर बुधवार रात से ट्रैफिक वनवे कर दिया जाएगा। 27 जुलाई की रात से पूर्णत: हाईवे बंद कर दिया जाएगा। कांवड़ मार्ग-नहर पटरी पर भी सभी प्रकार के वाहन बंद किये गए हैं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के लिये सख्त निर्देश दिए गए हैं। हाईवे पर कट बंद और अस्थायी ब्रेकर का काम भी शुरू कर दिया गया है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह है प्लान
- दिल्ली, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से हापुड़ होकर चौकी साइलो सेकेंड से किठौर के रास्ते परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज मीरापुर के रास्ते आ-जा सकेंगे। हरिद्वार व देहरादून जाने वाले वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर जाएंगे। ऐसे वाहन शहर की तरफ नहीं आएंगे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर की तरफ जाने वाले भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना के रास्ते परीक्षितगढ़ होकर, किठौर के रास्ते हापुड़ होते हुए जाएंगे। केवल मेरठ की तरफ आने वाले भारी वाहनों को ही मवाना से मेरठ आने दिया जाएगा।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाने वालीं रोडवेज बसें मवाना से कमिश्नर आवास चौराहे से तेजगढ़ी होते हुए सोहराब गेट डिपो जाएंगी। वापसी में रूट तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज, किठौर के रास्ते से हापुड़ होगा। रोडवेज बसों को एल ब्लॉक, खरखौदा मार्ग से हापुड़ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मुरादाबाद, गढ़ से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार व देहरादून जाने वाले भारी वाहन किठौर से परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट कर मवाना, मीरापुर के रास्ते बिजनौर होकर पहुंचेंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर से गढ़, मुरादाबाद जाने वाला ट्रैफिक परीक्षितगढ़ के रास्ते से किठौर होकर जाएगा।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से मेरठ होकर गढ़- मुरादाबाद जाने वाली रोडवेज बसें मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नर आवास चौराहा, तेजगढ़ी होकर जाएंगी।
- मुरादाबार व गढ़ से मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें गढ़ रोड से जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना के रास्ते बिजनौर होकर जाएंगी।
- बरेली, मुरादाबाद से शामली, बागपत व करनाल जाने वाले वाहन स्याना चौपला गढ़ से सिंभावली, हापुड़ पिलखुवा, डासना, यूपी गेट होकर महाराजपुर चेकपोस्ट होकर दिल्ली लोनी बॉर्डर से जाएंगे।
- शामली, बागपत, करनाल से मेरठ होकर मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले वाहन दिल्ली लोनी बॉर्डर से डासना, हापुड़, सिम्भावली से गढ़ होकर जा सकेंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
रोडवेज बस अड्डों की व्यवस्था
- भैसाली अड्डा 23/24 जुलाई की रात 12 बजे से एक अगस्त रात 12 बजे तक सोहराब गेट बस अड्डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। यहीं से सभी रोडवेज बसें आएंगी-जाएंगी।
- बागपत रूट की रोडवेज बसों की व्यवस्था बागपत अड्डे के स्थान पर बागपत बाईपास से चलेंगी। बसें शहर में नहीं आएंगी।
- बड़ौत रूट की रोडवेज बसें रोहटा रोड बाईपास से चलेंगी, जो शहर के अंदर नहीं आने-जाने दी जाएंगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
प्राइवेट बस अड्डे
- मवाना, हस्तिनापुर, मीरापुर व बिजनौर के लिए प्राइवेट बसें थाना गंगानगर से चलेंगी।
- परीक्षितगढ़ मार्ग पर प्राइवेट बसें पुलिस चौकी यादगारपुर, बसंत विहार किला रोड से चलेंगी।
- हापुड़-बुलंदशहर रूट की प्राइवेट बसें एल ब्लॉक पुलिस चौकी से चलेंगी।
- सरधना व शामली रूट की प्राइवेट व रोडवेज बसें कंकरखेड़ा बाईपास फ्लाईओवर से चलेंगी।
- अंबाला बस अड्डा, बेगमपुल से चलने वाली प्राइवेट बसें थाना गंगानगर के पास बनाए अस्थायी अड्डे से मवाना, मीरापुर, जानसठ होकर मुजफ्फरनगर जाएंगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सिटी बसें
सिटी, कैंट स्टेशन और अन्य सभी मार्गों पर चलने वाली सरकारी व प्राइवेट सिटी बसों का संचालन 25 जुलाई की सुबह आठ बजे से एक अगस्त की शाम तक बंद रहेगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
आवश्यक वस्तु वाहनों की व्यवस्था
28 जुलाई की सुबह आठ बजे से शहर में सभी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। केवल पास धारक वाहन ही चलेंगे। आवश्यक वस्तु सप्लाई वाहन जैसे तेल टैंकर, गैस सप्लाई के ट्रक या टैंकर, मेडिकल गैस आदि की सप्लाई 28 जुलाई से पहले कर लें। दूध, ब्रेड व सब्जी के हल्के वाहनों के लिए पास जारी किए जाएंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कट होंगे बंद
जिले की सीमा के अंतर्गत, सकौती, दौराला से एनएच-58 पर डिवाइडर कट को गाजियाबाद व हापुड़ बार्डर तक बंद कर दिया जाएगा। कांवड़ मार्ग पर अस्थायी स्पीड ब्रेकर बनेंगे। कांवड़ शिविर सड़क से 20 फीट हटकर लगेंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
यह है प्लान
- दिल्ली, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से हापुड़ होकर चौकी साइलो सेकेंड से किठौर के रास्ते परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज मीरापुर के रास्ते आ-जा सकेंगे। हरिद्वार व देहरादून जाने वाले वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर जाएंगे। ऐसे वाहन शहर की तरफ नहीं आएंगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            - देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर की तरफ जाने वाले भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना के रास्ते परीक्षितगढ़ होकर, किठौर के रास्ते हापुड़ होते हुए जाएंगे। केवल मेरठ की तरफ आने वाले भारी वाहनों को ही मवाना से मेरठ आने दिया जाएगा।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाने वालीं रोडवेज बसें मवाना से कमिश्नर आवास चौराहे से तेजगढ़ी होते हुए सोहराब गेट डिपो जाएंगी। वापसी में रूट तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज, किठौर के रास्ते से हापुड़ होगा। रोडवेज बसों को एल ब्लॉक, खरखौदा मार्ग से हापुड़ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मुरादाबाद, गढ़ से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार व देहरादून जाने वाले भारी वाहन किठौर से परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट कर मवाना, मीरापुर के रास्ते बिजनौर होकर पहुंचेंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर से गढ़, मुरादाबाद जाने वाला ट्रैफिक परीक्षितगढ़ के रास्ते से किठौर होकर जाएगा।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से मेरठ होकर गढ़- मुरादाबाद जाने वाली रोडवेज बसें मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नर आवास चौराहा, तेजगढ़ी होकर जाएंगी।
- मुरादाबार व गढ़ से मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें गढ़ रोड से जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना के रास्ते बिजनौर होकर जाएंगी।
- बरेली, मुरादाबाद से शामली, बागपत व करनाल जाने वाले वाहन स्याना चौपला गढ़ से सिंभावली, हापुड़ पिलखुवा, डासना, यूपी गेट होकर महाराजपुर चेकपोस्ट होकर दिल्ली लोनी बॉर्डर से जाएंगे।
- शामली, बागपत, करनाल से मेरठ होकर मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले वाहन दिल्ली लोनी बॉर्डर से डासना, हापुड़, सिम्भावली से गढ़ होकर जा सकेंगे।
रोडवेज बस अड्डों की व्यवस्था
- भैसाली अड्डा 23/24 जुलाई की रात 12 बजे से एक अगस्त रात 12 बजे तक सोहराब गेट बस अड्डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। यहीं से सभी रोडवेज बसें आएंगी-जाएंगी।
- बागपत रूट की रोडवेज बसों की व्यवस्था बागपत अड्डे के स्थान पर बागपत बाईपास से चलेंगी। बसें शहर में नहीं आएंगी।
- बड़ौत रूट की रोडवेज बसें रोहटा रोड बाईपास से चलेंगी, जो शहर के अंदर नहीं आने-जाने दी जाएंगी।
प्राइवेट बस अड्डे
- मवाना, हस्तिनापुर, मीरापुर व बिजनौर के लिए प्राइवेट बसें थाना गंगानगर से चलेंगी।
- परीक्षितगढ़ मार्ग पर प्राइवेट बसें पुलिस चौकी यादगारपुर, बसंत विहार किला रोड से चलेंगी।
- हापुड़-बुलंदशहर रूट की प्राइवेट बसें एल ब्लॉक पुलिस चौकी से चलेंगी।
- सरधना व शामली रूट की प्राइवेट व रोडवेज बसें कंकरखेड़ा बाईपास फ्लाईओवर से चलेंगी।
- अंबाला बस अड्डा, बेगमपुल से चलने वाली प्राइवेट बसें थाना गंगानगर के पास बनाए अस्थायी अड्डे से मवाना, मीरापुर, जानसठ होकर मुजफ्फरनगर जाएंगी।
सिटी बसें
सिटी, कैंट स्टेशन और अन्य सभी मार्गों पर चलने वाली सरकारी व प्राइवेट सिटी बसों का संचालन 25 जुलाई की सुबह आठ बजे से एक अगस्त की शाम तक बंद रहेगा।
आवश्यक वस्तु वाहनों की व्यवस्था
28 जुलाई की सुबह आठ बजे से शहर में सभी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। केवल पास धारक वाहन ही चलेंगे। आवश्यक वस्तु सप्लाई वाहन जैसे तेल टैंकर, गैस सप्लाई के ट्रक या टैंकर, मेडिकल गैस आदि की सप्लाई 28 जुलाई से पहले कर लें। दूध, ब्रेड व सब्जी के हल्के वाहनों के लिए पास जारी किए जाएंगे।
कट होंगे बंद
जिले की सीमा के अंतर्गत, सकौती, दौराला से एनएच-58 पर डिवाइडर कट को गाजियाबाद व हापुड़ बार्डर तक बंद कर दिया जाएगा। कांवड़ मार्ग पर अस्थायी स्पीड ब्रेकर बनेंगे। कांवड़ शिविर सड़क से 20 फीट हटकर लगेंगे।