{"_id":"697b51a6022d4a22fa0949c7","slug":"selection-of-divisional-level-volleyball-team-after-trials-meerut-news-c-72-1-mct1009-147952-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: ट्रायल के बाद मंडल स्तरीय वाॅलीबाल टीम का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: ट्रायल के बाद मंडल स्तरीय वाॅलीबाल टीम का चयन
विज्ञापन
वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए चुनी गई मेरठ मंडल की महिला टीमफोटो स्त्रोत संवाद
विज्ञापन
प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर महिला वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 फरवरी तक आगरा में होगा। प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय ट्रायल हुए। खिलाड़ियों ने टीम में शामिल होने के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
ट्रायल सुबह 11 बजे शुरू हुए। इसमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद समेत कई जिलों से आई महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। किसी ने सर्विस में तो किसी खिलाड़ी ने रक्षात्मक शॉट खेलकर अपनी प्रतिभा दिखाई। लगभग दो घंटे तक चले ट्रायल के बाद क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ की ओर से कुल 14 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें दो खिलाड़ी आरक्षित रहे। चुने गए खिलाड़ियों में मेरठ से छवि, नैना, साक्षी, सरयू, अक्षिता, माही राणा, खुशी और जाह्नवी का चयन किया गया। बागपत से अलशिफा, वंशिका का चयन हुआ। इशु चौधरी गाजियाबाद से चुनी गई। इसके अलावा बागपत से जोया और संजना का चयन आरक्षित खिलाड़ियों में किया गया। यह टीम आगरा में मेरठ मंडल की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित टीम को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव और वालीबाल कोच सौरभ कुमार, बीपी चंदौला आदि ने बधाई दी।
पुरुष टीम में भी मेरठ के खिलाड़ियों का जलवा
प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन भी 2 फरवरी से लखनऊ में होगा। प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को मंडलीय ट्रायल हुए थे। ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। बृहस्पतिवार को टीम फाइनल की गई। इसमें मेरठ से आदित्य कुमार सिंह, वीर, अक्षित राणा, आयुष्मान, वंश सिरोही रहे। गौतमबुद्धनगर से पीयूष गौतम, ईशांत कुमार झा रहे। बागपत से मोनिस, अमर रहे। मेरठ से ही नीव मलिक, प्रयांश सैनी, अरुष को चुना गया। इसके अलावा दिव्यांशु, तनिष्क और आर्यन को आरक्षित खिलाड़ियों में शामिल किया गया।
Trending Videos
ट्रायल सुबह 11 बजे शुरू हुए। इसमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद समेत कई जिलों से आई महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। किसी ने सर्विस में तो किसी खिलाड़ी ने रक्षात्मक शॉट खेलकर अपनी प्रतिभा दिखाई। लगभग दो घंटे तक चले ट्रायल के बाद क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ की ओर से कुल 14 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें दो खिलाड़ी आरक्षित रहे। चुने गए खिलाड़ियों में मेरठ से छवि, नैना, साक्षी, सरयू, अक्षिता, माही राणा, खुशी और जाह्नवी का चयन किया गया। बागपत से अलशिफा, वंशिका का चयन हुआ। इशु चौधरी गाजियाबाद से चुनी गई। इसके अलावा बागपत से जोया और संजना का चयन आरक्षित खिलाड़ियों में किया गया। यह टीम आगरा में मेरठ मंडल की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित टीम को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव और वालीबाल कोच सौरभ कुमार, बीपी चंदौला आदि ने बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरुष टीम में भी मेरठ के खिलाड़ियों का जलवा
प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन भी 2 फरवरी से लखनऊ में होगा। प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को मंडलीय ट्रायल हुए थे। ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। बृहस्पतिवार को टीम फाइनल की गई। इसमें मेरठ से आदित्य कुमार सिंह, वीर, अक्षित राणा, आयुष्मान, वंश सिरोही रहे। गौतमबुद्धनगर से पीयूष गौतम, ईशांत कुमार झा रहे। बागपत से मोनिस, अमर रहे। मेरठ से ही नीव मलिक, प्रयांश सैनी, अरुष को चुना गया। इसके अलावा दिव्यांशु, तनिष्क और आर्यन को आरक्षित खिलाड़ियों में शामिल किया गया।
