UP: न्याय न मिलने से टूटी महिला, शामली में चकबंदी न्यायालय परिसर में केरोसिन डालकर आत्मदाह का किया प्रयास
शामली के कलक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय में जमीन विवाद से परेशान महिला ने तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। समय रहते लोगों ने बचाया। पुलिस ने समझाकर महिला को घर भेजा।
विस्तार
लोगों ने बचाई महिला की जान
महिला के आत्मदाह के प्रयास को देख वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और आग लगाने से पहले ही बचा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।
दो बार फैसले के बाद फिर से वाद
पीड़िता संगीता का कहना है कि उसका चकबंदी न्यायालय में पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो बार फैसला उसके पक्ष में आ चुका है, इसके बावजूद विरोधी पक्ष ने फिर से वाद दाखिल कर दिया। वह पिछले तीन दिनों से न्यायालय के चक्कर काट रही थी।
पुलिस ने समझाकर भेजा घर
लगातार मानसिक दबाव और न्याय न मिलने की भावना से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस ने महिला को समझाया और काउंसलिंग के बाद उसे घर भेज दिया। फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
