सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Teenager assault in Meerut Medical, employees Statements recorded, team formed for investigation

Meerut News: मेडिकल में किशोरी से दुष्कर्म, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के बयान दर्ज, तीन सदस्य टीम गठित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 24 Jun 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Meerut Crime News: जहां उपचार की उम्मीद हो वहां इलाज की बजाय दर्द मिले तो क्या कहा जाए। मेरठ मेडिकल कॉलेज परिसर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक किशोरी से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तीन सदस्य कमेटी गठित की है।

Teenager assault in Meerut Medical, employees Statements recorded, team formed for investigation
मेरठ मेडिकल कॉलेज। - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

 Meerut Medical College News: मेरठ मेडिकल कॉलेज के न्यू आर्थो वार्ड में पैर के ऑपरेशन के लिए भर्ती 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी बाजपुर काशीपुर उत्तराखंड निवासी रोहित को मेडिकल थाना पुलिस ने सोमवार को चालान कर कोर्ट में पेश किया। 

विज्ञापन
Trending Videos


उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने वार्ड 16 में वारदात के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों के भी बयान दर्ज किए। पुलिस ने वार्ड और बाहर की सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: मेरठ में मांगी रंगदारी: पांच लाख नहीं दिए तो बरसाई गोलियां!- कपड़ा व्यापारी के घर फायरिंग से दहशत 

रविवार देर रात को मेडिकल जांच के बाद पीड़िता किशोरी को उसके परिजनों संग घर भेज दिया गया। अब बाद में उसके पैर का ऑपरेशन किया जाएगा।  पुलिस के मुताबिक, मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का पैर कुछ टेढ़ा है। 

परिजनों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को दिखाया तो ऑपरेशन की सलाह दी गई। परिजनों ने शुक्रवार को किशोरी को ऑपरेशन के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज के न्यू आर्थो वार्ड नंबर 16 में भर्ती कराया। किशोरी के साथ उसकी मां भी वार्ड में थी। इसी वार्ड में उत्तराखंड के बाजपुर काशीपुर निवासी मोहित भी भर्ती है। सड़क हादसे में उसका पैर कटा है। उसका भाई रोहित देखभाल के लिए आया हुआ था। 

शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी
आरोप है कि शनिवार रात जब किशोरी वाशरूम गई तो रोहित भी पीछे से वहां पहुंच गया। आरोपी ने किशोरी से दुष्कर्म किया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार की शाम पीड़िता ने अपनी मां को जानकारी दी।

रात में परिजनों ने मेडिकल थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना पुलिस ने मां की तहरीर पर रविवार रात ही आरोपी रोहित के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी रोहित  को जेल भेज दिया गया है।

किशोरी से दुष्कर्म की जांच के लिए कमेटी गठित
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के न्यू ऑर्थो वार्ड में भर्ती 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म मामले में प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने तीन सदस्य टीम गठित कर दी है। इस टीम को सात दिन में जांच पूरी कर प्रिंसिपल को रिपोर्ट देगी। वारदात के दौरान तैनात लगभग 25 स्वास्थ्यकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। 

जांच कमेटी में मेडिकल कॉलेज की सुप्रीटेंडेंट डॉ. अनुपमा, ऑर्थाे डिपार्टमेंट से डॉ. सुमित और मैटर्न बबीता गोस्वामी शामिल हैं। कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता के द्वारा सोमवार को कमेटी गठित की गई। न्यू ऑर्थो वार्ड में घटना के समय 25 से ज्यादा मरीज बताए गए हैं। चिकित्सक, सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टॉफ भी मौजूद था। 

कमेटी के द्वारा सीसीटीवी भी चेक किए जाएंगे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी कि वह घटना के समय कहां थे। लड़की को धमकाया और डराया गया। मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता राहुल सिंह ने बताया कि प्रिसिंपल आरसी गुप्ता ने सुरक्षाकर्मियों को घटना के बाद सख्त निर्देश दिए हैं।

प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि घटना के बाद सुरक्षा संबंधी सख्त निर्देश दिए गए हैं। जांच कमेटी यह भी जांच कर रिपोर्ट देगी। इस तरह की घटना दोबारा न हो इस संबंध आगे क्या निर्णय लिए जाएं इन पर भी विचार किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed