{"_id":"6976872b1474f81b310b4aa6","slug":"traders-create-ruckus-in-police-station-due-to-lack-of-fir-for-robbery-meerut-news-c-72-1-mct1010-147839-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: लूट की एफआईआर न होने पर व्यापारियों का थाने में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: लूट की एफआईआर न होने पर व्यापारियों का थाने में हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। फूलबाग कॉलोनी में युवक से मारपीट कर लूट की घटना में प्राथमिकी दर्ज न किए जाने से नाराज व्यापारियों ने रविवार को नौचंदी थाने में हंगामा किया। संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल के नेतृत्व में व्यापारी थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर ईलम सिंह का घेराव किया। व्यापारियों ने फूलबाग चौकी प्रभारी पर पीड़ित को धमकाने और तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया।
व्यापारियों के अनुसार 22 जनवरी की रात नेहंरू नगर गली नंबर एक निवासी आशू गोयल एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे ई-रिक्शा का इंतजार करते समय तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें बेहोश कर दिया। आरोप है कि बदमाश दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये नकद लूट ले गए। घटना की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिसके बाद फूलबाग चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से तहरीर ली। इसके बावजूद तीन दिन बीत जाने के बाद भी लूट की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। कार्रवाई न होने से आक्रोशित व्यापारियों ने थाने में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इंस्पेक्टर ईलम सिंह ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराया और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मयूर अग्रवाल, शिवम शर्मा, अंकित गोयल, कपिल अग्रवाल और कल्लू मौजूद रहे। वहीं, सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
व्यापारियों के अनुसार 22 जनवरी की रात नेहंरू नगर गली नंबर एक निवासी आशू गोयल एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे ई-रिक्शा का इंतजार करते समय तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें बेहोश कर दिया। आरोप है कि बदमाश दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये नकद लूट ले गए। घटना की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिसके बाद फूलबाग चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से तहरीर ली। इसके बावजूद तीन दिन बीत जाने के बाद भी लूट की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। कार्रवाई न होने से आक्रोशित व्यापारियों ने थाने में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर ईलम सिंह ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराया और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मयूर अग्रवाल, शिवम शर्मा, अंकित गोयल, कपिल अग्रवाल और कल्लू मौजूद रहे। वहीं, सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
