{"_id":"69307d00ef9d4b2ea905b21d","slug":"up-order-came-for-1400-doctors-and-300-hospitals-of-meerut-if-not-accepted-then-action-is-decided-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ के 1400 डॉक्टरों और 300 अस्पतालों के लिए आया आदेश, नहीं माना तो कार्रवाई तय; मरीज भी जान लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ के 1400 डॉक्टरों और 300 अस्पतालों के लिए आया आदेश, नहीं माना तो कार्रवाई तय; मरीज भी जान लें
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:01 AM IST
सार
13 बिंदुओं पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निजी अस्पतालों और डॉक्टरों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
डॉक्टर या अस्पताल प्रबंधन किसी भी मरीज को अपने मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। अगर ऐसा किया तो उस अस्पताल का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा और चिकित्सक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही 13 बिंदुओं पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निजी अस्पतालों और डॉक्टरों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
Trending Videos
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि जिले में करीब 1400 पंजीकृत निजी चिकित्सक और करीब 300 पंजीकृत निजी अस्तपाल व नर्सिंग होम हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अब हर अस्पताल में मरीज अपनी मर्जी से किसी भी दुकान से दवा ले सकता है, का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। एक्सपायरी या निकट एक्सपायरी दवाओं का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल ध्यान रखेंगे कि कोई बाहरी एंबुलेंस चालक या दलाल मरीजों के साथ दलाली न करें। अस्पताल या नर्सिंग होम के मुख्य द्वार पर पीला बोर्ड अनिवार्य रहेगा। इस पर हिंदी में काले अक्षरों से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नंबर, संचालक का नाम, बेड संख्या, चिकित्सा पद्धति, उपलब्ध सेवाएं और सभी डॉक्टर-नर्सों की पूरी सूची स्पष्ट रूप से लिखा हो।
रेफर सिस्टम और रिकॉर्ड रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मरीज की हालत गंभीर होने पर तुरंत हायर सेंटर रेफर करना होगा, अनावश्यक भर्ती कर पैसा वसूलने पर कार्रवाई होगी। सभी मरीजों का रिकॉर्ड अपडेट रखना होगा जिसमें इलाज करने वाले डॉक्टर का नाम और मुहर अनिवार्य होगी।
रेट लिस्ट सार्वजनिक करना जरूरी
सीएमओ के निर्देश हैं कि मरीजों को विवाद से बचाने के लिए सभी अस्पतालों को मुख्य द्वार पर सभी सेवाओं-ऑपरेशन की अनुमानित रेट-लिस्ट चस्पा करनी होगी। बिना रेट लिस्ट के अस्पताल चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। पंजीकरण में दर्ज सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा उपस्थित रहें। किसी के हटने या जुड़ने पर तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचित करना होगा। सभी कर्मचारी निर्धारित यूनिफॉर्म में ही ड्यूटी करेंगे।
सीएमओ के निर्देश हैं कि मरीजों को विवाद से बचाने के लिए सभी अस्पतालों को मुख्य द्वार पर सभी सेवाओं-ऑपरेशन की अनुमानित रेट-लिस्ट चस्पा करनी होगी। बिना रेट लिस्ट के अस्पताल चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। पंजीकरण में दर्ज सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा उपस्थित रहें। किसी के हटने या जुड़ने पर तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचित करना होगा। सभी कर्मचारी निर्धारित यूनिफॉर्म में ही ड्यूटी करेंगे।
आयुष्मान के मरीजों के न किया जाए परेशान
सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का पूरी तरह निशुल्क व बिना परेशान किए इलाज करना होगा। सभी अस्पतालों में पर्याप्त पार्किंग, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के मानक बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षाकर्मी केवल पंजीकृत एजेंसी से ही लिए जाएंगे।
ये भी देखें...
CCS University: 6 दिसंबर को होने वाली सभी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से किया बदलाव
सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का पूरी तरह निशुल्क व बिना परेशान किए इलाज करना होगा। सभी अस्पतालों में पर्याप्त पार्किंग, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के मानक बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षाकर्मी केवल पंजीकृत एजेंसी से ही लिए जाएंगे।
ये भी देखें...
CCS University: 6 दिसंबर को होने वाली सभी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से किया बदलाव