{"_id":"693092c64b4cde6b0d0e7dff","slug":"pradhans-father-dies-at-purchasing-centre-uproar-over-accusations-of-weighing-clerk-causing-fall-baghpat-news-c-28-1-bag1001-142863-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: क्रय केंद्र पर प्रधान के पिता की मौत, तौल लिपिक पर गिराने का आरोप लगा हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: क्रय केंद्र पर प्रधान के पिता की मौत, तौल लिपिक पर गिराने का आरोप लगा हंगामा
विज्ञापन
फौलादनगर गांव निवासी मृतक किसान अंग्रेजू की फाइल फोटो। स्रोत:परिजन
विज्ञापन
- फौलादनगर में गन्ना क्रय केंद्र पर गुस्साए किसानों ने तौल लिपिक के साथ मारपीट कर नलकूप के कमरे में बंद किया
- कार्रवाई की मांग को लेकर क्रय केंद्र पर शव रखकर हंगामा किया, पुलिस ने समझाकर शांत कराया
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट। फौलादनगर गांव के गन्ना क्रय केंद्र पर बुधवार को प्रधान जाहुल के पिता अंग्रेजु (65) और तौल लिपिक राहुल निवासी भड़ल में गन्ने के हिसाब को लेकर कहासुनी हो गई। तभी वहां किसान अंग्रेजु की मौत हो गई। इससे अन्य किसानों ने तौल लिपिक की पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया। प्रधान जाहुल ने तौल लिपिक पर पिता को धक्का मारकर गिराने का आरोप लगाया। वहां कार्रवाई की मांग को लेकर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने उनको समझाकर शांत कराया।
फौलादनगर गांव में खतौली चीनी मिल के क्रय केंद्र पर बुधवार को प्रधान जाहुल के पिता अंग्रेजु, अपने बेटे नसीम, जुनैद के साथ गन्ने की तौल कराने गए थे। जुनैद ने बताया कि किसान अंग्रेजु का तौल लिपिक पर पहली पर्ची से 1.40 क्विंटल गन्ना बकाया रह गया था। अंग्रेजु ने तौल लिपिक से बकाए गन्ने को भी पर्ची में जोड़ने के लिए कहा। इसको लेकर तौल लिपिक और उनमें बहस हो गई।
प्रधान जाहुल ने आरोप लगाया कि तौल लिपिक ने गुस्से में उसके पिता को धक्का दे दिया। इससे उनके पिता अंग्रेजु जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। प्रधान के पिता की मौत होने पर काफी देर तक क्रय केंद्र पर हंगामा चलता रहा। आक्रोशित लोगों ने लिपिक को नलकूप में बंद कर दिया।
वहां आए पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराकर जांच शुरू की। तौल लिपिक को नलकूप से निकालकर पुलिसकर्मी थाने ले गए। इसके बाद किसान चीनी मिल के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना देने के बाद भी चीनी मिल के अधिकारी वहां नहीं आए। प्रधान जाहुल ने तौल लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसान के परिवार में पत्नी खैरून, बेटा मीरहसन, जाहुल, राहुल, नसीम, साहूल, जुनैद, कादिल हैं। इस मामले में जांच अधिकारी सूर्यदीप सिंह का कहना है कि अभी इस प्रकरण में कोई शिकायत नहीं मिली है।
-- -
किसान की मौत के बाद ठप हुई तौल
गन्ना क्रय केंद्र पर किसान अंग्रेजु की मौत के बाद कई घंटे तक हंगामा चलता रहा। वहां से तौल लिपिक को पुलिसकर्मी थाने ले गए, जबकि अन्य कर्मी वहां से भाग गए। इसके बाद क्रय केंद्र पर तौल ठप हो गई। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान साजिद, फैय्याज, फुरकान और कल्लू आदि ने बताया कि क्रय केंद्र पर तौल नहीं होने के कारण गन्ना कोल्हू पर डालना पड़ा।
--
तीन बेटों के सामने पंद्रह सेकेंड में हो गई किसान की मौत
फौलादनगर गांव के किसान जाहुल ने बताया कि जिस समय पिता अंग्रेजु के साथ गन्ना क्रय केंद्र पर झगड़ा हुआ, उस समय वह अपने दो भाइयों के साथ वहीं पर खड़ा था। उसके पिता जमीन पर गिरे मिले और सिर्फ पंद्रह सेकेंड के अंदर उनकी मौत हो गई।
-- -
प्रधान ने तौल लिपिक को बचाकर निकाला
फौलादनगर गांव के गन्ना क्रय केंद्र पर किसान अंग्रेजु की मौत होने के बाद भड़के किसानों ने तौल लिपिक को पीटना शुरू कर दिया। तभी वहां खड़े किसान के बेटे जाहुल प्रधान ने किसी तरह भीड़ के बीच से तौल लिपिक राहुल को बचाकर बाहर निकाला। इसके बाद पास के नलकूप में तौल लिपिक को बंद कर दिया गया।
-- मैने हाथ भी नहीं लगाया : तौल लिपिक
तौल लिपिक राहुल का कहना है कि मैंने किसान अंग्रेजु को हाथ तक नहीं लगाया। उनको सीने में अचानक दर्द हुआ और वह खुद ही जमीन पर बैठ गए। वह बैठे हुए खुद ही गिर गए और उनकी मौत हो गई। ऐसा लग रहा था, जैसे उनको उनको हार्टअटैक आया और उनकी मौत हो गई।
हार्टअटैक से मौत हुई : एसपी
एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि किसान को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर खुद ही गिर गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी के धक्का मारने से गिरने पर मौत होना नहीं आया है। पूरे शरीर पर कोई निशान भी नहीं है। परिवार वालों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है, क्योंकि उस समय वह मौके पर मौजूद थे।
Trending Videos
- कार्रवाई की मांग को लेकर क्रय केंद्र पर शव रखकर हंगामा किया, पुलिस ने समझाकर शांत कराया
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट। फौलादनगर गांव के गन्ना क्रय केंद्र पर बुधवार को प्रधान जाहुल के पिता अंग्रेजु (65) और तौल लिपिक राहुल निवासी भड़ल में गन्ने के हिसाब को लेकर कहासुनी हो गई। तभी वहां किसान अंग्रेजु की मौत हो गई। इससे अन्य किसानों ने तौल लिपिक की पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया। प्रधान जाहुल ने तौल लिपिक पर पिता को धक्का मारकर गिराने का आरोप लगाया। वहां कार्रवाई की मांग को लेकर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने उनको समझाकर शांत कराया।
फौलादनगर गांव में खतौली चीनी मिल के क्रय केंद्र पर बुधवार को प्रधान जाहुल के पिता अंग्रेजु, अपने बेटे नसीम, जुनैद के साथ गन्ने की तौल कराने गए थे। जुनैद ने बताया कि किसान अंग्रेजु का तौल लिपिक पर पहली पर्ची से 1.40 क्विंटल गन्ना बकाया रह गया था। अंग्रेजु ने तौल लिपिक से बकाए गन्ने को भी पर्ची में जोड़ने के लिए कहा। इसको लेकर तौल लिपिक और उनमें बहस हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधान जाहुल ने आरोप लगाया कि तौल लिपिक ने गुस्से में उसके पिता को धक्का दे दिया। इससे उनके पिता अंग्रेजु जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। प्रधान के पिता की मौत होने पर काफी देर तक क्रय केंद्र पर हंगामा चलता रहा। आक्रोशित लोगों ने लिपिक को नलकूप में बंद कर दिया।
वहां आए पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराकर जांच शुरू की। तौल लिपिक को नलकूप से निकालकर पुलिसकर्मी थाने ले गए। इसके बाद किसान चीनी मिल के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना देने के बाद भी चीनी मिल के अधिकारी वहां नहीं आए। प्रधान जाहुल ने तौल लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसान के परिवार में पत्नी खैरून, बेटा मीरहसन, जाहुल, राहुल, नसीम, साहूल, जुनैद, कादिल हैं। इस मामले में जांच अधिकारी सूर्यदीप सिंह का कहना है कि अभी इस प्रकरण में कोई शिकायत नहीं मिली है।
किसान की मौत के बाद ठप हुई तौल
गन्ना क्रय केंद्र पर किसान अंग्रेजु की मौत के बाद कई घंटे तक हंगामा चलता रहा। वहां से तौल लिपिक को पुलिसकर्मी थाने ले गए, जबकि अन्य कर्मी वहां से भाग गए। इसके बाद क्रय केंद्र पर तौल ठप हो गई। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान साजिद, फैय्याज, फुरकान और कल्लू आदि ने बताया कि क्रय केंद्र पर तौल नहीं होने के कारण गन्ना कोल्हू पर डालना पड़ा।
तीन बेटों के सामने पंद्रह सेकेंड में हो गई किसान की मौत
फौलादनगर गांव के किसान जाहुल ने बताया कि जिस समय पिता अंग्रेजु के साथ गन्ना क्रय केंद्र पर झगड़ा हुआ, उस समय वह अपने दो भाइयों के साथ वहीं पर खड़ा था। उसके पिता जमीन पर गिरे मिले और सिर्फ पंद्रह सेकेंड के अंदर उनकी मौत हो गई।
प्रधान ने तौल लिपिक को बचाकर निकाला
फौलादनगर गांव के गन्ना क्रय केंद्र पर किसान अंग्रेजु की मौत होने के बाद भड़के किसानों ने तौल लिपिक को पीटना शुरू कर दिया। तभी वहां खड़े किसान के बेटे जाहुल प्रधान ने किसी तरह भीड़ के बीच से तौल लिपिक राहुल को बचाकर बाहर निकाला। इसके बाद पास के नलकूप में तौल लिपिक को बंद कर दिया गया।
तौल लिपिक राहुल का कहना है कि मैंने किसान अंग्रेजु को हाथ तक नहीं लगाया। उनको सीने में अचानक दर्द हुआ और वह खुद ही जमीन पर बैठ गए। वह बैठे हुए खुद ही गिर गए और उनकी मौत हो गई। ऐसा लग रहा था, जैसे उनको उनको हार्टअटैक आया और उनकी मौत हो गई।
हार्टअटैक से मौत हुई : एसपी
एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि किसान को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर खुद ही गिर गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी के धक्का मारने से गिरने पर मौत होना नहीं आया है। पूरे शरीर पर कोई निशान भी नहीं है। परिवार वालों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है, क्योंकि उस समय वह मौके पर मौजूद थे।

फौलादनगर गांव निवासी मृतक किसान अंग्रेजू की फाइल फोटो। स्रोत:परिजन

फौलादनगर गांव निवासी मृतक किसान अंग्रेजू की फाइल फोटो। स्रोत:परिजन