दुल्हनिया ठग: शादी के 10 दिन बाद ढाई लाख के जेवर-नकदी लेकर फरार, सास ने दूल्हे को पहचानने से किया इनकार
UP News: बागपत के ललियाना गांव में शादी के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नकली दुल्हन 10 दिन बाद 50 हजार रुपये नकद और दो लाख के जेवर लेकर फरार हो गई। ससुराल पहुंचने पर महिला ने खुद को मां बताने से भी इनकार दिया।
विस्तार
बागपत जनपद के रटौल थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में शादी के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव निवासी सन्नी पुत्र जसवीर ने आरोप लगाया कि एक स्थानीय बिचौलिए ने दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी दिल्ली के मजनूं का टीला निवासी युवती से 21 अक्तूबर को कराई थी।
परिजन एक्सीडेंट का बहाना बनाकर ले गए दुल्हन
सन्नी के अनुसार दुल्हन शादी के बाद करीब 10 दिन तक उनके घर पर रही। 4 नवंबर को युवती के कथित परिजन आए और परिवार में एक्सीडेंट का बहाना बनाकर उसे आठ दिन बाद वापस भेजने का आश्वासन देकर अपने साथ ले गए।
यह भी पढ़ें: Meerut: थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार ले गए, 4 महीने बंधक बनाए रखा, आशीष को आर्मी ने छुड़ाया
दुल्हन को लेने ससुराल पहुंचा दूल्हा तो मिला चौंकाने वाला सच
सन्नी जब एक हफ्ते बाद मजनू का टिल्ला अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो वहां युवती का कोई भी अता-पता नहीं मिला। जिस महिला ने शादी के दौरान खुद को दुल्हन की मां बताया था, उसने सन्नी को देखकर पहचानने से इनकार कर दिया। महिला ने कहा कि वह किराये पर रहती थी। युवती उसकी बेटी नहीं थी और अब पता नहीं वह कहां चली गई।
50 हजार नकद और दो लाख के जेवर लेकर फरार।
पीड़ित के मुताबिक युवती उसके घर से 50,000 रुपये नकद, करीब 2 लाख रुपये के सोने–चांदी के जेवर, जिनमें सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, कानों के कुंडल, पाजेब, नाक की बाली लेकर फरार हो गई।
बिचौलिए पर ठगी का आरोप, गांव में चर्चा तेज
पीड़ित ने शादी कराने वाले बिचौलिए पर गंभीर ठगी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और पीड़ित परिवार खुद को पूरी तरह ठगा और डरा हुआ महसूस कर रहा है।