Bijnor: धामपुर में बंद कमरे में युवती का शव मिला, फोरेंसिक टीम ने की जांच
धामपुर टीचर्स कॉलोनी में एक युवती का शव उसके किराए के कमरे में मिला। युवती नूरपुर निवासी थी और ठाकुरद्वारा से एएनएम का कोर्स कर रही थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
 
                            विस्तार
बिजनौर जनपद के धामपुर में टीचर्स कॉलोनी में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव कमरे में मिला। मृतका की पहचान नेहा शर्मा(26) निवासी नूरपुर के रूप में हुई है।
 
वह पिछले दो वर्षों से टीचर्स कॉलोनी में कृष्ण कुमार सिंह के घर की तीसरी मंजिल पर किराए के कमरे में रह रही थी और ठाकुरद्वारा से एएनएम का कोर्स कर रही थी। इसके अलावा धामपुर के निजी अस्पतालों में भी प्रैक्टिस कर रही थी।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 31 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ
घर के मकान स्वामी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम नेहा कमरे में आई थी। शुक्रवार सुबह जब सफाई के दौरान तीसरी मंजिल पर गए, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उन्होंने खिड़की से अंदर देखा। अंदर नेहा का शव कमरे में लगे पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि घटना गंभीरता से संज्ञान में ली गई है। जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।