{"_id":"68c71f6caa9ec5a8430d44d6","slug":"321-lakh-tonnes-of-paddy-will-be-purchased-at-189-purchase-centres-of-the-division-mirzapur-news-c-192-1-svns1033-140079-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: मंडल के 189 क्रय केंद्रो पर होगी 3.21 लाख टन धान की खरीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: मंडल के 189 क्रय केंद्रो पर होगी 3.21 लाख टन धान की खरीद
विज्ञापन

विज्ञापन
मिर्जापुर। अपर आयुक्त खाद्य ने मिर्जापुर मंडल के तीनों जिलों के लिए धान खरीद का लक्ष्य जारी कर दिया है। इस खरीद वर्ष में मंडल के 189 क्रय केंद्रों पर 3.21 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। खरीद एक नवंबर से शुरू होगी। मंडल में खाद्य विभाग के 189 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 104 मिर्जापुर में, 55 सोनभद्र में तथा 30 केंद्र भदोही में बनाए गए हैं। इनमें मिर्जापुर के लिए 183000 टन, संत रविदास नगर भदोही में 35000 टन तथा सोनभद्र में 103000 टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। धान की खरीद के लिए केंद्रों का निर्धारण और केंद्र प्रभारियों की तैनाती पहले ही की जा चुकी है। लक्ष्य आवंटन के बाद अब विभिन्न एजेंसियों को उनके केंद्रों की संख्या के अनुसार लक्ष्य आवंटन किया जाएगा। खाद्य विभाग के अतिरिक्त जो अन्य एजेंसियां धान खरीद करतीं हैं। उनमें मंडी समिति, एफसीआई, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, नेफेड और सहकारी समितियां शामिल हैं। संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद ने बताया कि मंडल के तीनाें जिलों के लिए लक्ष्य आ गया है। प्रयास किया जाएगा कि लक्ष्य से अधिक खरीद की जा सके।
केंद्र प्रभारियों की तैनाती पर उठे सवाल
मिर्जापुर। जिले में धान, ज्वार-बाजरा, मक्का की खरीद के लिए खाद्य विभाग के जो 22 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, उनके केंद्र प्रभारियों पर सवाल उठाए जा रहे हैंं। आरोप है कि कई केंद्र प्रभारियों को वर्षों से एक ही केंद्र का प्रभारी बनाया जा रहा है। इसमें से किसी को पांच वर्ष को किसी को छह अथवा सात वर्ष से एक ही केंद्र पर तैनाती दी जा रही है। जांच की मांग की गई है। जिला खाद्य और विपणन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि इसमें कोई सत्यता नहीं है। केंद्र प्रभारियों की तैनाती नियमों के तहत की जाती है।

Trending Videos
केंद्र प्रभारियों की तैनाती पर उठे सवाल
मिर्जापुर। जिले में धान, ज्वार-बाजरा, मक्का की खरीद के लिए खाद्य विभाग के जो 22 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, उनके केंद्र प्रभारियों पर सवाल उठाए जा रहे हैंं। आरोप है कि कई केंद्र प्रभारियों को वर्षों से एक ही केंद्र का प्रभारी बनाया जा रहा है। इसमें से किसी को पांच वर्ष को किसी को छह अथवा सात वर्ष से एक ही केंद्र पर तैनाती दी जा रही है। जांच की मांग की गई है। जिला खाद्य और विपणन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि इसमें कोई सत्यता नहीं है। केंद्र प्रभारियों की तैनाती नियमों के तहत की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन