{"_id":"64944","slug":"Mirzapur-64944-62","type":"story","status":"publish","title_hn":"विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में निकाली गई यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में निकाली गई यात्रा
Mirzapur
Updated Wed, 06 Jun 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर में पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जेपी सीमेंट फैक्ट्री में पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ तो नगर वासियों ने गंगा की धारा को स्वच्छ एवं अविरल रखने के लिए नगर में प्रभातफेरी निकाल कर गंगा पूजन किया। इस अवसर पर नगरवासियों ने गंगा तट पर बिखरी गंदगी को हटाया ।
मंगलवार की सुबह पालिका की पूर्व अध्यक्ष रेखा वर्मा एवं विजय वर्मा के साथ नगर की सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने जलूस की शक्ल में भरपूर स्थित शीतला माता मंदिर से चल कर नगर के प्रमुख मोहल्लों में भ्रमण किया। प्रभातफेरी में लोग पर्यावरण को शुद्ध रखने संबंधित नारे की तख्तियां लिए हुए और लोगों को जागरूक करते चल रहे थे। इसी तरह ग्रामसमाज मंच की ओर से एकल विद्यालय के द्वारा भी गंगा तट पर पर्यावरण जागरूकता के निमित्त अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जेपी सीमेंट परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा. विश्राम ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समास्या है। जिसका दूरगामी परिणाम बड़ा विनाशकारी होगा है। इलाके के सभी उद्योग चलाने वाले पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक एवं निर्धारित उपाय अपनाए जिससे जन जीवन प्रभावित न होने पावे। इस अवसर पर सीमेंट फैक्ट्री के कर्नल प्रदीप सिन्हा, डीके शुक्ला, नवीन सिहोरिया, डा. दशरथी, ऋषीराज शंकर, अमित भारद्वाज, रमेश यादव सहित अनेक कर्मचारी एवं अतिथि मौजूद रहे।

Trending Videos
मंगलवार की सुबह पालिका की पूर्व अध्यक्ष रेखा वर्मा एवं विजय वर्मा के साथ नगर की सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने जलूस की शक्ल में भरपूर स्थित शीतला माता मंदिर से चल कर नगर के प्रमुख मोहल्लों में भ्रमण किया। प्रभातफेरी में लोग पर्यावरण को शुद्ध रखने संबंधित नारे की तख्तियां लिए हुए और लोगों को जागरूक करते चल रहे थे। इसी तरह ग्रामसमाज मंच की ओर से एकल विद्यालय के द्वारा भी गंगा तट पर पर्यावरण जागरूकता के निमित्त अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेपी सीमेंट परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा. विश्राम ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समास्या है। जिसका दूरगामी परिणाम बड़ा विनाशकारी होगा है। इलाके के सभी उद्योग चलाने वाले पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक एवं निर्धारित उपाय अपनाए जिससे जन जीवन प्रभावित न होने पावे। इस अवसर पर सीमेंट फैक्ट्री के कर्नल प्रदीप सिन्हा, डीके शुक्ला, नवीन सिहोरिया, डा. दशरथी, ऋषीराज शंकर, अमित भारद्वाज, रमेश यादव सहित अनेक कर्मचारी एवं अतिथि मौजूद रहे।